Dark Mode
  • day 00 month 0000
विराट-अनुष्का विंबलडन में दिखे जोकोविच के सपोर्ट में

विराट-अनुष्का विंबलडन में दिखे जोकोविच के सपोर्ट में

लंदन के विंबलडन 2025 में एक खास नज़ारा देखने को मिला, जब भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच को चीयर करते नजर आए। विराट, जो हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल लंदन में फैमिली टाइम बिता रहे हैं, विंबलडन के मेंस राउंड ऑफ 16 मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे।

 

यह मैच जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर के बीच खेला गया। जोकोविच ने शुरुआत में पहला सेट 1-6 से गंवा दिया, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए 6-4, 6-4, 6-4 से मुकाबला जीत लिया। विराट कोहली इस प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "क्या मैच था! एक योद्धा जैसा खेल... @djokernole।" जोकोविच ने भी इस प्यार को नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने विराट की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "Thank you for supporting," यानी "सपोर्ट के लिए शुक्रिया।"

 

इस मैच को देखने के लिए केवल विराट-अनुष्का ही नहीं, बल्कि टेनिस और क्रिकेट की कई दिग्गज हस्तियां भी मौजूद थीं। रोजर फेडरर, जेम्स एंडरसन और जो रूट जैसे बड़े नाम भी इस मुकाबले का हिस्सा बने। गौरतलब है कि विराट कोहली ने जून 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को उनका पहला IPL खिताब जिताने के बाद टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

 

भारत का बांग्लादेश दौरा फिलहाल टल गया है, जिससे विराट की अगली इंटरनेशनल एंट्री अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में होगी। अपने 123 टेस्ट मैचों के करियर में विराट ने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े, कुल 9230 रन बनाए और उनका औसत 46.85 रहा। अब क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेकर विराट फैमिली के साथ लंदन में हैं और विंबलडन जैसे बड़े इवेंट्स का मज़ा ले रहे हैं – और फैन्स को दे रहे हैं नए यादगार पल 

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?