Dark Mode
  • day 00 month 0000
IND vs ENG 2nd Test: पहले दिन भारत का पलड़ा भारी, गिल का शानदार शतक

IND vs ENG 2nd Test: पहले दिन भारत का पलड़ा भारी, गिल का शानदार शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिन का अंत 5 विकेट पर 310 रन के मजबूत स्कोर के साथ किया। मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है और इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन राहुल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी ने करुण नायर के साथ पारी को आगे बढ़ाया और फिर शुभमन गिल के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी करते हुए 82 रन की पारी खेली, हालांकि वह अपने शतक से चूक गए।

 

यशस्वी के आउट होने के बाद करुण नायर, नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए, लेकिन शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाते हुए 114 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और दोनों के बीच अहम साझेदारी जारी है। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर और वोक्स ने अच्छी गेंदबाज़ी की, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने उन्हें हावी नहीं होने दिया। गिल की पारी में जबरदस्त टाइमिंग, धैर्य और क्लास दिखा, जो इस युवा खिलाड़ी की लगातार बढ़ती मैच्योरिटी को दर्शाता है। टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई ज़रूर थी, लेकिन गिल और जडेजा की इस साझेदारी ने टीम को मज़बूती दी है और अब भारत की नज़रें 400 के पार के स्कोर पर होंगी। यह मैच खास इसलिए भी है क्योंकि इंग्लैंड की सरज़मीं पर भारत का रिकॉर्ड कमजोर रहा है, लेकिन इस तरह की शुरुआत से फैंस को उम्मीद है कि भारत यहां इतिहास रच सकता है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है और दूसरे दिन अगर टीम अच्छी साझेदारी निभाती है, तो इंग्लैंड पर दबाव बना सकती है।

 
 
For more visit The India Moves
 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?