Dark Mode
  • day 00 month 0000
बर्थडे स्पेशल: स्मृति मंधाना का जलवा मैदान से लेकर बैंक बैलेंस तक, जानें कितनी है नेट वर्थ

बर्थडे स्पेशल: स्मृति मंधाना का जलवा मैदान से लेकर बैंक बैलेंस तक, जानें कितनी है नेट वर्थ

भारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना आज (18 जुलाई 2025) अपना 28वें बर्थडे मना रही है, क्रिकेटर स्मृति मंधाना देश की सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों में से एक हैं। स्मृति मंधाना ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत इंटरनेशनल क्रिकेट से की थी, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

 

स्मृति मंधाना इस बार अपना बर्थडे England में सेलीब्रेट करेंगी। Smriti Mandhana के फैंस दुनियाभर से उन्हें अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। आज उनके बर्थडे पर उनके कई फैंस google पे कई चीजें सर्च कर रहे है जिसे की स्मृति मंधाना की कमाई या Smriti Mandhana brand value या स्मृति मंधाना नेट वर्थ कितनी है।

 

Cricketer Smriti Mandhana  भारत की सबसे पॉपुलर महिला क्रिकेटर्स में से एक हैं। 28 साल की स्मृति फिलहाल टीम इंडिया की उप-कप्तान हैं और उनके पास अच्छा कप्तानी अनुभव भी है। उन्होंने WPL में RCB को बतौर कप्तान चैंपियन बनाया और भारत के लिए भी कई बार कप्तानी की है। आने वाले एक-दो सालों में अगर वे टीम इंडिया की नियमित कप्तान बनें, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।

 

Cricket से करोड़ों कमाने वाली खिलाड़ी स्मृति मंधाना की Net Worth कितनी है आज उनके बर्थडे स्पेशल पर जानिए स्मृति मंधाना की कुल कमाई, RCB से डील, मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली आमदनी कितनी हैं।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मृति मंधाना की नेट वर्थ करीब 32-33 करोड़ रुपए है। क्रिकेटर स्मृति मंधाना की सालाना कमाई करीब 5 से 6 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है। उनकी इनकम का ज़्यादातर हिस्सा BCCI और WPL के कॉन्ट्रैक्ट, मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। क्रिकेटर स्मृति अब तक भारत के लिए कुल 263 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें 7 टेस्ट, 103 वनडे और 153 टी 20 मुकाबले शामिल हैं।

 

क्रिकेटर स्मृति मंधाना न सिर्फ मैदान पर छाई रहती हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तान हैं। RCB ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था। 2024 में उनकी कप्तानी में RCB ने WPL का खिताब भी जीता।

 

क्रिकेट के अलावा स्मृति कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उनका चेहरा आज कई मशहूर विज्ञापनों में नजर आता है। वह Nike, Puma, Bournvita, Dabur Healthcare, और कई फूड व बेवरेज कंपनियों के साथ जुड़ी हुई हैं। इन सभी ब्रांड्स से उन्हें अच्छी कमाई होती है, जो उनकी नेट वर्थ को और भी मजबूत बनाती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?