Dark Mode
  • day 00 month 0000
बेंगलुरु भगदड़ पर सरकार की रिपोर्ट में विराट कोहली का नाम आया सामने

बेंगलुरु भगदड़ पर सरकार की रिपोर्ट में विराट कोहली का नाम आया सामने

बेंगलुरु में 4 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न एक बड़ी भगदड़ में तब्दील हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। अब इस मामले में कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई गंभीर लापरवाहियों का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट में खास बात यह है कि RCB के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी सामने आया है।

 

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, RCB की जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आयोजित विजय जुलूस (Victory Parade) की न तो प्रशासन से कोई अनुमति ली गई और न ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई। इवेंट के आयोजक DNA Networks Pvt. Ltd ने सिर्फ पुलिस को सूचना दी, लेकिन 2009 के आदेश के अनुसार जरूरी इजाजत नहीं ली। पुलिस ने कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद RCB ने सोशल मीडिया पर इवेंट का प्रचार किया।

 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद एक वीडियो जारी कर फैंस से स्टेडियम में मुफ्त में आने की अपील की, जिससे तीन लाख से ज्यादा की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को काबू में रखने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए। इतना ही नहीं, इवेंट शुरू होने से थोड़ी देर पहले आयोजकों ने अचानक घोषणा कर दी कि स्टेडियम में एंट्री के लिए पास जरूरी होगा। इस फैसले से भीड़ में अफरातफरी मच गई और भगदड़ हो गई।

 

रिपोर्ट में कहा गया कि RCB, DNA और KSCA (कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन) के बीच कोई समन्वय नहीं था। गेट खोलने में देरी और प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण हालात बिगड़े। 7 पुलिसकर्मी भी इस भगदड़ में घायल हुए।

 

RCB भगदड़ केस को लेकर कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट ने यह साफ कर दिया है कि बिना तैयारी और अनुमति के इस तरह का इवेंट करवाना एक बड़ी गलती थी। FIR दर्ज की गई, जांच बैठी, अफसरों पर कार्रवाई हुई, और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया गया। 

 

 

ऐसी जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?