Dark Mode
  • day 00 month 0000
IND vs England Test Series: लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांच चरम पर, पंत-राहुल पर टिकी भारत की उम्मीदें

IND vs England Test Series: लॉर्ड्स टेस्ट में रोमांच चरम पर, पंत-राहुल पर टिकी भारत की उम्मीदें

IND vs England Test Series का तीसरा मुकाबला Lord's test में अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मैच के पांचवें और आखिरी दिन से पहले भारत को जीत के लिए जहां 135 रन बनाने हैं, वहीं इंग्लैंड को सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का फैसला अब कुछ ही घंटे दूर है, और पूरा देश टकटकी लगाए देख रहा है कि क्या शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाएगी या इंग्लैंड की रणनीति फिर भारी पड़ेगी।

 

चौथी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हुए, कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 6 रन बनाकर लौटे, और करुण नायर भी टिक नहीं पाए। नाइटवॉचमैन आकाश दीप भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन अब उम्मीदें सिर्फ दो नामों पर टिकी हैं—ऋषभ पंत और केएल राहुल

 

Lord's test  में पंत का रिकॉर्ड और चौथी पारी में उनके आंकड़े भारत के लिए उम्मीद की सबसे बड़ी किरण हैं। पंत ने अब तक 17 टेस्ट में 11 बार चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 51.77 की औसत से 466 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं राहुल का औसत 26.42 का है, लेकिन वे लंबे पारी खेलने का अनुभव रखते हैं।

 

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में 200 या उससे कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 13 बार प्रयास किया है, जिसमें 9 बार जीत हासिल की है। सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा और तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड में भारत का रन चेज रिकॉर्ड खास नहीं रहा है, खासकर Lord's test में। भारत ने यहां अब तक सिर्फ एक बार (1986) सफल रन चेज किया है, जब कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 136 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।

 

इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर 200 से कम का स्कोर डिफेंड करने में माहिर मानी जाती है। 2019 में आयरलैंड के खिलाफ और 1955 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह यह कारनामा कर चुकी है। अब देखना होगा कि IND vs England Test Series में भारत की बल्लेबाज़ी पंत और राहुल के दम पर इतिहास रचती है या इंग्लैंड की रणनीति अपना कमाल दिखाती है। जवाब मिलेगा आज, पांचवें दिन

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?