Dark Mode
  • day 00 month 0000
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने शादी के 7 साल के बाद लिया तलाक

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने शादी के 7 साल के बाद लिया तलाक

भारत की मशहूर बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) की शादी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानकर साइना नेहवाल के फैन्स बेहद हैरान हैं। साइना नेहवाल ने हाल ही में अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तलाक (divorce) लेने की जानकारी सभी को दी। जिससे फैन्स के बीच हलचल मच गई है।

 

साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और भारत के पूर्व नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) की शादी साल 2018 में हुई थी, और अब साइना और पारुपल्ली के रिश्ते का अंत हो गया है। साइना नेहवाल को भारत की पहली महिला बैडमिंटन सुपरस्टार माना जाता है। 2012 में उन्होंने लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं दूसरी ओर, पारुपल्ली कश्यप ने 2014 के Commonwealth Games में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

 

साइना नेहवाल ने तलाक को लेकर रविवार 13 जुलाई की देर रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पारुपल्ली कश्यप से तलाक को लेकर पुष्टि करते हुए  लिखा -"ज़िंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है। बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और उपचार का विकल्प चुन रहे हैं। मैं इन यादों के लिए आभारी हूं, और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें। धन्यवाद।"


जानकारी के मुताबिक, साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की पहली मुलाकात साल 1997 में एक बैडमिंटन कैंप के दौरान हुई थी। 2002 में दोनों ने हैदराबाद में साथ ट्रेनिंग शुरू की और तभी से उनकी मुलाकातें बढ़ने लगीं। 2004 में जब पुलेला गोपीचंद ने अपनी बैडमिंटन अकादमी शुरू की, तो दोनों ने वहीं अभ्यास करना शुरू किया। इसी दौरान उनकी दोस्ती गहरी हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उसी समय से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। लेकिन अब यह बैडमिंटन खिलाड़ी की जोड़ी अलग हो रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?