Dark Mode
  • day 00 month 0000
नूंह में 24 घंटे इंटरनेट-SMS सेवा बंद, प्रशासन ने जारी की यात्रा मार्ग गाइडलाइन

नूंह में 24 घंटे इंटरनेट-SMS सेवा बंद, प्रशासन ने जारी की यात्रा मार्ग गाइडलाइन

सोमवार 14 जुलाई को हरियाणा के नूंह(Nuh) में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को शांतिपूर्ण रूप से पूण करने के लिए सरकार ने क्षेत्र में कई तरह के प्रतिबंध लगाए है। नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। नूंह इंटरनेट प्रतिबंध लगाने के पीछे का मकसद Social Media पर फैलाने जाने वाली गलत अफवाह को रोकने है इसके साथ ही कई और प्रतिबंध भी क्षेत्र पर लगाए गए है।

 

सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी विश्राम कुमार मीणा ने रविवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी कर सभी तरह के हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवार (14 जुलाई को) नल्हड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही है।

 

नूंह यात्रा गाइडलाइन में आदेश यह भी जारी किया गया की यात्रा के दौरान धार्मिक रूप से भड़काऊ या भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली वस्तुऐं जैसे- डीजे, लाउडस्पीकर व साउंड डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। जारी एडवाइजरी में यात्रा मार्ग पर मांस की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसे में कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें 24 जुलाई तक बंद रहेंगी। एक अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और ड्रोन द्वारा निगरानी शुरू कर दी गई।

 

नूंह जिले में आयोजित ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए नूंह जिला में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस सेवाओं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित करने का आदेश दिया। इंटरनेट प्रतिबंध के फैसला इसलिए लिये गए है जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी बाधा ना आये।

 

गौरतलब है कि 2 साल पहले BrajMandal Yatra के दौरान नूंह जिले में हरियाणा कानून व्यवस्था के कमी के चलते जिले में दंगे हो गए थे, उसी को देखते हुए सरकार ने नियमों पर और सख्ती बरती है।

 

नूंह यात्रा रूट प्लान के दौरान करीब 2,500 पुलिसकर्मियों को यात्रा मार्ग पर तैनात किया गया है। इस बात की जानकारी 11 जुलाई को एक आधिकारिक ने अपने बयान में दी, इसके साथ ही सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है। इसमें निजी और सरकारी दोनों स्कूल शामिल हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?