Dark Mode
  • day 00 month 0000
करुण नायर की वापसी: एक पारी ने बदल दी किस्मत?

करुण नायर की वापसी: एक पारी ने बदल दी किस्मत?

कमबैक हो तो ऐसा! करुण नायर की धमाकेदार वापसी

IPL 2025: Karun Nair… वो नाम जो एक वक्त पर भारतीय क्रिकेट के सितारे की तरह चमका था। (MI vs DC) 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाकर इतिहास रचने वाले इस बल्लेबाज़ से सभी को बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन उस एक शानदार पारी के बाद सबकुछ अचानक बदल गया। उन्हें सिर्फ 6 टेस्ट खेलने को मिले और फिर वो टीम से बाहर हो गए। लोग भूल ही गए थे कि भारत के पास एक ऐसा बल्लेबाज़ भी है जो तिहरा शतक जमा चुका है। कई बार ये सवाल उठा कि गलती करुण की थी या फिर सिस्टम की, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं था। और फिर जब करुण आईपीएल 2025 में वापसी करते हैं, तो वो भी ऐसे अंदाज़ में कि सबकी निगाहें ठहर जाती हैं। Karun Nair comeback

दिल्ली हारी, लेकिन करुण ने जीत लिया दिल

दिल्ली कैपिटल्स ने करुण को इस सीजन सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीदा। दो साल से आईपीएल से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को शायद ही किसी ने सीरियसली लिया होगा। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ जैसे ही दिल्ली ने पहली ही गेंद पर विकेट गंवाया, करुण को इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर भेजा गया। और फिर उन्होंने ऐसा तूफान मचाया कि यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह तक हिल गए। करुण ने सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी। बुमराह के एक ओवर में 18 रन निकाले और हर दिशा में शॉट्स मारे। कुल मिलाकर उन्होंने 40 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। ये उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर बन गया। भले ही दिल्ली की टीम मैच हार गई, लेकिन करुण की ये पारी हर किसी के दिल में उतर गई।

 

करुण नायर की वापसी: एक पारी ने बदल दी किस्मत?

आंकड़े चीख-चीख कर कह रहे हैं—करुण को मौका दो!

करुण की ये पारी अचानक नहीं आई। पिछले दो सालों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल कर दिखाया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 779 रन बनाए, 9 शतक जड़े और सिर्फ दो बार आउट हुए। रणजी ट्रॉफी में 863 रन ठोक कर विदर्भ को चैंपियन बना दिया। इतनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उन्हें सिर्फ ‘डोमेस्टिक स्टार’ कहा गया, टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। 2022 में उनका एक ट्वीट वायरल हुआ था—“Dear Cricket, give me one more chance”—और अब लगता है उन्होंने उस चांस को दोनों हाथों से पकड़ लिया है। सवाल यही है—अब क्या सेलेक्टर्स उनकी ओर देखेंगे? क्या अब वो दिन दूर है जब करुण फिर से भारत की नीली जर्सी में दिखेंगे?

ये सिर्फ एक इनिंग नहीं थी, ये एक संदेश था

करुण की इस इनिंग ने सिर्फ रन नहीं बनाए, बल्कि उन तमाम खिलाड़ियों को एक उम्मीद दी है जो सालों से मेहनत कर रहे हैं और लाइमलाइट से दूर हैं। उन्होंने ये दिखाया कि अगर आपको मौका मिले, तो कैसे उसे भुनाया जाता है। बुमराह जैसे गेंदबाज़ को धुन देना आसान नहीं होता, लेकिन करुण ने वो कर दिखाया। उनका कहना साफ है—“मैं अभी खत्म नहीं हुआ, मुझे बस एक और मौका चाहिए।” ये पारी सिर्फ करुण की कहानी नहीं है, ये उस हर खिलाड़ी की कहानी है जो अपनी काबिलियत को साबित करना चाहता है। अब वक्त है कि हम सिर्फ बड़े नामों पर नहीं, बल्कि मेहनती खिलाड़ियों के काम पर ध्यान दें। करुण नायर का नाम फिर से चर्चा में है—और अगर इस बार उन्हें नजरअंदाज किया गया, तो ये सिर्फ एक खिलाड़ी के साथ नहीं, पूरे सिस्टम के साथ नाइंसाफी होगी।

 

For more articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?