Dark Mode
  • Friday 16 May 2025 16:45:01
CSK की हार की हैट्रिक के बाद अब धोनी का इम्तिहान, LSG तैयार!

CSK की हार की हैट्रिक के बाद अब धोनी का इम्तिहान, LSG तैयार!

लखनऊ और चेन्नई की बड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाज़ी?

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मैच नंबर 30 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर आज शाम 7: 30 से शुरू होगा जो  लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा , एक तरफ लखनऊ की टीम शानदार फॉर्म में है, तो वहीं चेन्नई की हालत बेहद खराब चल रही है। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ ने शुरुआती तीन में से दो मैच हारने के बाद वापसी की है और अब लगातार तीन मैच जीत चुकी है। पिछले मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया था। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स का सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से शुरुआत करने के बाद टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है, जो आईपीएल इतिहास में उनका सबसे खराब रिकॉर्ड है। पिछले मैच में कप्तान के तौर पर एमएस धोनी की वापसी भी कुछ नहीं बदल सकी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 8 विकेट से हरा दिया। लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस बार बल्लेबाज़ों के लिए थोड़ा मददगार साबित हो रहा है, लेकिन अब भी यह गेंदबाज़ों को कुछ हद तक मदद देता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करेगी। दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी, खासकर चेन्नई जो हार की इस लकीर को तोड़ना चाहेगी।

 

For more articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?