Dark Mode
  • day 00 month 0000
India vs Bangladesh T20series: नितीश कुमार की आंधी में उड़ा बांग्लादेश

India vs Bangladesh T20series: नितीश कुमार की आंधी में उड़ा बांग्लादेश

New Delhi

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (Arun Jaitley Cricket Stadium) में खेला गया भारत बांग्लादेश दूसरे क्रिकेट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 86 रनो से हरा दिया। यह T20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की रनों के अंतर की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की T20 की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन का स्कोर बनाया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। 221 जैसे पहाड़ लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश से टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) की शुरुआत खराब रही। भारत ने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट 5.3 ओवर के भीतर गंवा दिए।
कप्तान सूर्यकुमार 8 रन और संजू 10 रन बना पवेलियन लोट गए। ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी और रिंंकू सिंह के अर्द्धशतक के बाद हार्दिक पंड्या ने तेजतर्रार पारी खेल टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन तक पहुंचाया। नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के संग 74 रन की पारी खेली वही, रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 32 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 6 गेंद में 15 रन बनाए।

बांग्लादेश पर भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से हराया। यह टीम इंडिया की बांग्लादेश पर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले एंटीगुआ में इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने 50 रन से मुकाबला जीता था।

 

गेंद और बल्ले से चमके नीतीश

 

India vs Bangladesh T20series: नितीश कुमार की आंधी में उड़ा बांग्लादेश

भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया। उन्होंने जहां 34 गेंद में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली वहीं, 23 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा भारत के लिए वरुण ने 2, जबकि अर्शदीप, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग ने 1-1 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की ओर से रिशद हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इसके अलावा बांग्लादेश के तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?