Dark Mode
  • day 00 month 0000
पटना में छापेमारी में इंजीनियर ने जला डाले 20 लाख रुपये, टॉयलेट में बहाए, लाखों के कैश बरामद

पटना में छापेमारी में इंजीनियर ने जला डाले 20 लाख रुपये, टॉयलेट में बहाए, लाखों के कैश बरामद

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को आर्थिक अपराध इकाई की टीम (EOU) ने भ्रष्टाचार के आरोप में ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर पर छापेमारी की। पटना के भूतनाथ रोड स्थित आलीशान मकान से EOU की टीम ने करीब 52 लाख कैश बरामद किए। जहां पटना छापेमारी में कई लाखों के नोट जले हुए मिले।

 

पटना छापेमारी में मिली जानकारी के मुताबिक, जले नकदी राशि को शौचालय, पानी की टंकी और रसोईघर के अपशिष्ट निकास पाइप में छुपाया गया था। यही नहीं आवास से सोने के बिस्किट समेत 26 लाख के गहने बरामद हुए। EOU को उनके घर से बीमा पॉलिसी और जमीन, मकान के कागजात, इलेक्ट्रानिक्स सामान समेत 20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली है।


बताया जाता है कि, इंजीनियर के पास नकदी के बारे में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ( EOU) की टीम को सूचना मिली थी कि सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अपने कार्यस्थल मधुबनी से अपनी गाड़ी में अपने घर पटना भारी मात्रा में नकदी लेकर आ रहे हैं। ये रकम 3 करोड़ बताई जा रही है। सूचना मिलते ही की EOU टीम महिला पुलिसकर्मी संग सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के आवास पर गुरुवार की रात को पहुंच गई।

 

जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर पर छापा के लिए पुलिस की टीम रातभर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के आवास के गेट के पास खड़ी रही। सुबह करीब 5 बजे टीम जबरन उनके घर में पहुंची। बताया जा रहा है कि, EOU टीम जब रेड करने गई थी, तब इंजीनियर की पत्नी ने टीम को रेड करने से घंटों रोक रखा था। ऐसे में डेढ़ बजे रात से सुबह 5 बजे तक पूरी रात विनोद कुमार राय के घर के बाहर टीम गेट खुलने का इंतजार करती रही।

 

पुलिस के छापेमारी से बचने के लिए इंजीनियर की पत्नी 500 रुपये की लाखों नोट को बाथरूम में जलाती रही और शौचालय में डालकर फ्लश करती रही। जले हुए नोट की वजह से घर का पाइप भी जाम हो गया था। सुबह नगर निगम की टीम को बुलाकर शौचालय से जला हुआ नोट निकलवाया गया। जले हुए नोट की जांच करने के लिए EOU की टीम ने FSL की टीम को बुलाया, फिर छत पर जांच किया तो उन्हें पानी टंकी में 40 लाख रुपया पॉलिथीन में बंधा मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि EOU के विनोद के घर पहुंचने से पहले धुआं निकल रहा था।

 

भ्रष्टाचार छापेमारी में विनोद कुमार राय पर आय से अधिक संपत्ति यानी डीए का केस दर्ज होगा। इसके अलावे साजिश करने, साक्ष्य मिटाने, नोट जलाने और सरकारी काम में बाधा डालने का भी केस दर्ज हो गया है। यह मामला ED को भी भेजा जा सकता है। वहीं, EOU ने विनोद कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी बबली राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?