
पटना में दर्दनाक सड़क हादसा: ऑटो और हाइवा की टक्कर में कई की मौत
-
Anjali
- August 23, 2025
बिहार की राजधानी में आज सुबह बड़ा पटना सड़क हादसा हो गया। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे पर एक ऑटो और तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की सीधी टक्कर हो गई। इस पटना रोड एक्सीडेंट में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 5 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक यह पटना ऑटो और हाइवा टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेरा मलामा गांव के रहने वाले थे। ये लोग गंगा स्नान करने के लिए पटना जा रहे थे, तभी रास्ते में यह सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में सात महिलाएं और एक पुरुष की जान चली गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। लोगों की मांग है कि इस पटना एक्सीडेंट न्यूज़ में शामिल हाइवा ट्रक चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। घटना के तीन घंटे बाद भी शव सड़क पर ही पड़े रहे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पटना सिटी एसडीएम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दर्दनाक पटना सड़क हादसा शनिवार सुबह अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस बीच मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि इस पटना में सड़क दुर्घटना में घायलों का इलाज पूरी गंभीरता से किया जा रहा है। मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पर विचार हो रहा है। वहीं, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण भी घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की। इस भयावह पटना रोड एक्सीडेंट ने पूरे इलाके को हिला दिया है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि यह भीषण पटना ऑटो और हाइवा टक्कर लापरवाही से हुई ड्राइविंग का नतीजा है। इस हादसे में कई परिवारों के घरों के चिराग बुझ गए। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..