Dark Mode
  • day 00 month 0000
'वोट चोरी' और SIR प्रक्रिया के खिलाफ राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' आज बिहार के सासाराम से शुरू

'वोट चोरी' और SIR प्रक्रिया के खिलाफ राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' आज बिहार के सासाराम से शुरू

बिहार (Bihar) में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Rights Yatra) की शुरूआत आज, 17 अगस्त 2025 से होने जा रही। यह 16 दिनों की लंबी यात्रा 20 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी और करीब 1300 किमी का सफर तय करेगी। 'वोटर अधिकार यात्रा' का आगाज सासाराम से होगा, जिसमें राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन के अन्य दिग्गज नेता शामिल रहेंगे।


'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त से सासाराम से शुरू होगी और समापन 1 सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस जनसभा में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ-साथ बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खरगे और लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं भी की जाएंगी।


इससे पहले राहुल गांधी ने 14 अगस्त 2025 को 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर अपने आधिकारिक X अकाउंट से एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा, “16 दिन, 20+ ज़िले, 1,300+ कि.मी. हम वोटरअधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे है। यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार- ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है। संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए।”

जानकारी के मुताबिक, बिहार में SIR को लेकर 16 दिनों तक चलने वाली वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत रविवार सुबह 11.30 बजे सासाराम के सुअरा हवाई अड्डे पर सभा से होगी। इसके बाद यह यात्रा बिहार के औरंगाबाद पहुंचेगी। औरंगाबाद के कुटुंबा में महागठबंधन के नेता रात्रि विश्राम करेंगे।

 

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने केंद्र सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग को बीजेपी के ‘डबल इंजन’ का एक डिब्बा नहीं बनाने दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता इसलिए आजादी की सांस ले पाती है क्योंकि उसके पास वोट करने का अधिकार है। इसी अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए राहुल गांधी ने यह संघर्ष शुरू किया है।

 

'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर RJD अध्यक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, “ये लड़ाई अब सिर्फ़ चुनाव की नहीं बल्कि अब बिहार और बिहारियों के सम्मान, स्वाभिमान, अधिकार और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई बन चुकी है। “वोटर अधिकार यात्रा” का यह आंदोलन जन जन का जयघोष बन गया है! इस आंदोलन में सिर्फ़ बिहार के 14 करोड़ बिहारवासी ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ न्यायप्रिय जनता भावनात्मक रूप से हमारे आपके साथ जुड़ेगी और चलेगी।” 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?