Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार को मोदी सरकार की बड़ी सौगात: दिवाली-छठ पर चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

बिहार को मोदी सरकार की बड़ी सौगात: दिवाली-छठ पर चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

दिवाली-छठ को देखते हुए रेलवे ने बिहार के लिए ऐतिहासिक ऐलान किया है। मोदी सरकार की बड़ी सौगात के रूप में रेलवे ने घोषणा की है कि इस साल त्योहारों पर करीब दो महीने तक 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के जरिए देश के अलग-अलग बड़े शहरों से बिहार जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और त्योहारों पर सफर आसान होगा।

 

त्योहारों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कहा है कि दिवाली-छठ के समय सबसे ज्यादा दबाव बिहार की ट्रेनों पर पड़ता है। इस बार यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वापसी टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया गया है। मोदी सरकार की बड़ी सौगात मानी जा रही इस योजना का फायदा उन यात्रियों को मिलेगा जो 13 से 26 अक्टूबर तक जाने की टिकट बुक करेंगे और 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी करेंगे।

 

रेलवे ने बताया कि नई ट्रेनों में अमृत भारत एक्सप्रेस, बुद्ध सर्किट और वंदे भारत जैसी सेवाएं भी जोड़ी जाएंगी। इनमें गयाजी से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद तक 12 हजार स्पेशल ट्रेनें शामिल होंगी। बुद्ध सर्किट ट्रेनें पटना, राजगीर, गया और वैशाली जैसे धार्मिक स्थलों को जोड़ेंगी। साथ ही पूरैना से पटना तक वंदे भारत ट्रेन भी शुरू होगी। यह कदम बिहार के यात्रियों के लिए मोदी सरकार की बड़ी सौगात माना जा रहा है।

 

हर साल दिवाली-छठ के दौरान लाखों यात्री बिहार लौटते हैं और टिकट मिलना सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। लेकिन इस बार मोदी सरकार की बड़ी सौगात के रूप में 12 हजार त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलने से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। यात्री अब मान रहे हैं कि इस फैसले से उनका सफर आसान और सुरक्षित होगा।

 

रेलवे ने बुनियादी ढांचे पर भी ध्यान दिया है। बिहार में तीसरी और चौथी रेल लाइन, पटना रिंग रेलवे, सुल्तानगंज-देवघर नई रेल लाइन और कई रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने का खाका तैयार किया गया है। इसे मोदी सरकार की बड़ी सौगात माना जा रहा है, जो त्योहारों पर चलने वाली 12 हजार स्पेशल ट्रेनें के साथ राज्य को और मजबूती देगा।

 

केंद्र सरकार का यह फैसला न सिर्फ दिवाली-छठ के यात्रियों को राहत देगा, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इसे एक बड़ा राजनीतिक कदम भी माना जा रहा है। लाखों प्रवासी मजदूर जो हर साल बिहार लौटते हैं, उनके लिए मोदी सरकार की बड़ी सौगात का सीधा लाभ मिलेगा। अब सबकी नजर इस पर है कि इन 12 हजार स्पेशल ट्रेनें कितने यात्रियों तक राहत पहुंचा पाती हैं।




ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?