Dark Mode
  • day 00 month 0000
RJD नेता तेजस्वी यादव फंसे मुश्किलों में, पीएम के खिलाफ पोस्ट को लेकर दो राज्यों में हुई FIR दर्ज

RJD नेता तेजस्वी यादव फंसे मुश्किलों में, पीएम के खिलाफ पोस्ट को लेकर दो राज्यों में हुई FIR दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जल्द होने वाला है। सभी पार्टियां बिहार चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी है। बिहार में पक्ष-विपक्ष चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रैलियां कर रही है, जहां एक-एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। बीजेपी सरकार, कांग्रेस और राजद पार्टी को घेरे में ले रही है तो वहीं कांग्रेस और राजद बीजेपी पर तीखे वार कर रही है।

इसी सिलसिले में पिछले दिनों राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक सामग्री पोस्ट किया था। जिसके कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

 

पीएम के खिलाफ पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र (Maharshtra) के गढ़चिरौली में शुक्रवार को राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गढ़चिरौली से बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने उनके खिलाफ ये कदम उठाया है।पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

 

तेजस्वी यादव FIR के शिकायतों में तेजस्वी यादव पर उन्होंने 22 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जनता की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है। पीएम के खिलाफ पोस्ट को लेकर गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, जैसे धारा 196 (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 356 (मानहानि), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 353(सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित करने का कारण बनने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

वहीं तेजस्वी यादव FIR का दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजार थाने में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता शिल्पी ने कहा कि देश के पीएम के खिलाफ तेजस्वी यादव की अभद्र टिप्पणी से पूरा देश गुस्से में है। उन्होंने पुलिस से तेजस्वी यादव पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 

पीएम के खिलाफ पोस्ट के खिलाफ FIR पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "एफआईआर से कौन डरता है? 'जुमला' शब्द बोलना भी अपराध हो गया है। सच बोलने से ये लोग घबराते है। हम किसी एफआईआर से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं।"

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?