Dark Mode
  • day 00 month 0000
डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से Gold टैरिफ हटा, सोने की कीमत में गिरावट

डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से Gold टैरिफ हटा, सोने की कीमत में गिरावट

सोने की कीमतों (Gold Price) में बीते लगातार कई दिनों से ताबड़तोड़ बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। निवेशकों और बाजार विश्लेषकों का अनुमान था कि सोने की कीमत (Gold Price) में तेजी लंबे समय तक बनी रहेगी। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने पूरी तस्वीर ही बदल दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि- अब Gold टैरिफ (Gold Tariff) नहीं लगेगा। ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) के इस नए रुख के बाद सोने की कीमत (Gold Price) में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) को लेकर किए गए उनके ऐलान ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने की कीमत को एक झटके में 1400 रुपये से ज्यादा गिरा दिया है।


ट्रंप टैरिफ का ऐलान, सोने की कीमतों में गिरावट


बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर बड़ा बयान दिया और कहा कि वे गोल्ड बार यानी Gold Tariff को टैरिफ से छूट दे रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (CBP) ने गोल्ड बुलियन को एक खास कस्टम कोड के तहत वर्गीकृत किया था, जिससे 1 किलो और 100 औंस की सोने की छड़ों पर 39 प्रतिशत टैरिफ लगना तय माना जा रहा था। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि- अब सोने पर कोई आयात शुल्क नहीं लगेगा। इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हलचल मच गई और अमेरिका में सोने के वायदा भाव (Gold Price) में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। इससे साफ है कि ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) का सीधा असर सोने की कीमत पर पड़ा है। लेकिन जैसे ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा- "सोने पर टैरिफ नहीं लगेगा", बाजार में अचानक हलचल मच गई।

अमेरिका सोना टैरिफ हटते ही भाव लुढ़के

अमेरिका सोना टैरिफ (Gold Tariff) हटाने के इस फैसले के तुरंत बाद न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर प्राइस में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं भारत में MCX पर सोने की कीमत (Gold Price) में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 1,01,199 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अचानक गिरकर 1,00,389 रुपये पर आ गया।
अमेरिका सोना टैरिफ (Gold Tariff) का हटना केवल अमेरिकी बाजार तक सीमित नहीं रहेगा। चूंकि भारत बड़ी मात्रा में सोना स्विट्जरलैंड से आयात करता है, इसलिए यह फैसला भारत की सोने की कीमत (Gold Price) को भी प्रभावित करेगा। अब भारतीय बाजार में भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सोना हुआ सस्ता रहेगा। इस तरह एक ही दिन में सोना हुआ सस्ता, और कीमत में 1409 रुपये की गिरावट आई।


अंतरराष्ट्रीय असर, भारत भी होगा प्रभावित


बताया जा रहा है कि स्विट्जरलैंड, जहां सोने का बड़ा भंडार है और जहां से भारत समेत कई देश सोने का आयात करते हैं, वहां से आने वाले गोल्ड बार पर पहले अमेरिका सोना टैरिफ लगाए जाने की संभावना से बाजार गर्म था। लेकिन ट्रंप के गोल्ड टैरिफ (Gold Tariff) हटाने के फैसले से अब अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें (Gold Price) और गिर सकती हैं। इसका सीधा असर भारत में सोने की कीमत पर भी पड़ेगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में डोनाल्ड ट्रंप का अगला कदम क्या होगा। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह गिरावट स्थायी है या फिर सोने की कीमत (Gold Price) एक बार फिर उछाल मारेगी? फिलहाल, ट्रंप के टैरिफ (Trump Tariff) को लेकर रुख साफ है वह गोल्ड टैरिफ (Gold Tariff) को व्यापार के लिए बाधा मानते हैं और इससे राहत देने की बात कर रहे हैं। ऐसे में यदि टैरिफ स्थायी रूप से हटा दिया गया, तो आने वाले समय में सोना और सस्ता हो सकता है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?