
SSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला
-
Shweta
- August 25, 2025
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार देर रात SSC परीक्षा अभ्यर्थियों का आंदोलन उस समय हिंसक मोड़ ले बैठा जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस कार्रवाई में कई छात्र घायल हुए और 44 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। घटना के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे बीजेपी की तानाशाही करार देते हुए जमकर हमला बोला।
प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई
रामलीला मैदान में हजारों छात्र SSC परीक्षा में गड़बड़ियों के खिलाफ जमा हुए थे। छात्र कई महीनों से SSC परीक्षा अभ्यर्थियों का आंदोलन कर रहे हैं और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की मांग कर रहे थे। देर रात प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और SSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया। छात्रों के मुताबिक वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अचानक कुछ लोग धक्का-मुक्की करने लगे, जिन्हें वे सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मी बता रहे हैं। इस अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने 44 लोगों को हिरासत में लिया।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि करीब 1500 लोग रामलीला मैदान में मौजूद थे। तय समय सीमा खत्म होने के बावजूद लगभग 100 लोग वहीं डटे रहे। बार-बार समझाने के बाद भी जब प्रदर्शन समाप्त नहीं हुआ, तो SSC छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की गई और हालात को काबू में लिया गया।
केजरीवाल का बीजेपी पर आरोप
घटना के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा ,"SSC परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी आवाज सुनने की बजाय रात के अंधेरे में उन पर लाठियां बरसाई गईं। सोचिए, जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं, आज उन पर चोटों के निशान हैं।"
केजरीवाल ने आगे लिखा कि मीडिया को भी कवरेज से रोका गया। देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और बीजेपी से सवाल करने वालों को चुप कराने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है और यह साफ तौर पर अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला था।
बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी देखिए…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2025
SSC परीक्षा की गड़बड़ियों को लेकर ये छात्र महीनों से इंसाफ़ की लड़ाई लड़ रहे थे। उनकी आवाज़ सुनने की बजाय रात के अंधेरे में उन पर लाठियाँ बरसा दी गईं। सोचिए... जिन हाथों में कल किताबें होनी चाहिए थीं, आज उन पर चोटों के निशान हैं। मीडिया… https://t.co/F3oLAkY4QP
छात्रों का आरोप और सरकार की आलोचना
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी आवाज उठा रहे थे, लेकिन पुलिस ने जानबूझकर बल प्रयोग किया। उनका आरोप है कि SSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर सरकार ने यह संदेश दिया है कि छात्रों की आवाज दबाई जाएगी।
वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी सरकार छात्रों की जायज मांगें सुनने के बजाय उन्हें डराने-धमकाने का काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने इसे बीजेपी की "तानाशाही प्रवृत्ति" करार दिया और कहा कि SSC छात्रों पर पुलिस कार्रवाई ने लोकतंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रामलीला मैदान में हुआ यह घटनाक्रम सिर्फ SSC परीक्षा अभ्यर्थियों का आंदोलन ही नहीं, बल्कि छात्रों के धैर्य और लोकतंत्र की परीक्षा भी है। पुलिस की कार्रवाई ने विवाद को और गहरा दिया है। इस पूरे मामले में अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला राजनीतिक बहस को और गरमा रहा है। सवाल यह है कि क्या छात्रों की आवाज लोकतांत्रिक तरीके से सुनी जाएगी या SSC छात्रों पर पुलिस कार्रवाई जैसे कदम आगे भी जारी रहेंगे।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. SSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज क्यों हुआ?
Ans. तय समय सीमा के बाद भी अभ्यर्थी रामलीला मैदान में डटे रहे, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
Q2. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर क्या आरोप लगाए?
Ans. उन्होंने कहा कि बीजेपी तानाशाही कर रही है और छात्रों की आवाज़ दबाने के लिए लाठियों का इस्तेमाल किया।
Q3. SSC लाठीचार्ज मामले पर बीजेपी सरकार का क्या पक्ष है?
Ans. सरकार का कहना है कि पुलिस ने हालात काबू में रखने के लिए कार्रवाई की और स्थिति अब नियंत्रण में है।
Q4. SSC अभ्यर्थी किस वजह से प्रदर्शन कर रहे थे?
Ans. अभ्यर्थी SSC परीक्षा में कथित गड़बड़ियों और अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
Q5. लाठीचार्ज की घटना कहाँ हुई और इसमें कितने छात्र घायल हुए?
Ans. यह घटना दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई, जिसमें कई छात्र घायल हुए और 44 को हिरासत में लिया गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..