Dark Mode
  • day 00 month 0000
राहुल गांधी के बयान पर भड़के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा- सेना को राजनीति में न घसीटें

राहुल गांधी के बयान पर भड़के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा- सेना को राजनीति में न घसीटें

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (05 नवंबर 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के जमुई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सशस्त्र बलों को राजनीति में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है।

 

राहुल गांधी के बयान से मचा सियासी बवाल

दरअसल, राहुल गांधी ने बिहार के औरंगाबाद में एक रैली के दौरान कहा था कि भारतीय सेना पर देश की 10 फीसदी आबादी का कंट्रोल है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की 90 फीसदी आबादी दलित, महादलित, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों  को सिस्टम से बाहर रखा गया है। उनके मुताबिक, 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालें तो उसमें एक भी व्यक्ति इन वर्गों से नहीं मिलेगा। नौकरियों और सेना में भी नियंत्रण केवल शीर्ष 10 फीसदी लोगों का है।

 

राहुल गांधी फैला रहे हैं अराजकता: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बयान देश में अराजकता फैलाने वाला है। उन्होंने कहा, "वह (राहुल गांधी) रक्षा बलों में आरक्षण की बात करके समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। सेना देश की एकता और अखंडता की प्रतीक है, इसमें किसी भी तरह का राजनीतिक या जातिगत भेदभाव नहीं होना चाहिए।"

 

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का यह बयान देश की सशस्त्र सेनाओं का अपमान है, जो हर धर्म, जाति और क्षेत्र से ऊपर उठकर केवल भारत माता की सेवा में समर्पित हैं। उन्होंने कहा, “सेना को राजनीति में मत घसीटिए। यह वही सेना है जिसने संकट के समय देश को गौरवान्वित किया है। हमारे सैनिकों का केवल एक ही धर्म है — सैन्य धर्म।”

 

आरक्षण का समर्थन लेकिन सेना पर राजनीति नहीं

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार आरक्षण की समर्थक है और गरीबों के लिए इस नीति को लागू भी किया गया है, लेकिन सेना के संदर्भ में इसे लाना गलत है। उन्होंने कहा, "हमने सामाजिक न्याय की दिशा में कई कदम उठाए हैं, लेकिन जब बात सशस्त्र बलों की आती है तो वहां केवल कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति मायने रखती है। सेना को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश अस्वीकार्य है।"

 

राहुल गांधी पर बढ़ते हमले

यह पहली बार नहीं है जब राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता देश के संवेदनशील मुद्दों को लेकर गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना की संरचना और उसके योगदान को लेकर कोई भी राजनीतिक बयान देश के जवानों के मनोबल को कमजोर करता है।

 

सेना की गरिमा बनाए रखना जरूरी

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सेना केवल एक संगठन नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। इस पर सवाल उठाना या इसे सामाजिक वर्गों में बांटने की कोशिश करना राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है, लेकिन सेना को राजनीति से पूरी तरह दूर रखा जाएगा।

 

इस तरह, राहुल गांधी के बयान से शुरू हुआ विवाद अब और गहराता जा रहा है। राजनाथ सिंह के तीखे शब्दों ने यह साफ कर दिया है कि मोदी सरकार सेना से जुड़े किसी भी राजनीतिक बयान को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?