Dark Mode
  • day 00 month 0000
इंडिया की जर्सी पर नहीं छपेगा पाकिस्तान का नाम, BCCI-PCB फिर आमने-सामने

इंडिया की जर्सी पर नहीं छपेगा पाकिस्तान का नाम, BCCI-PCB फिर आमने-सामने

चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर बबाल मच गया है। इस बार यह बबाल जर्सी को लेकर है। पाकिस्तान का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा और पाकिस्तान इस बात से नाखुश है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाया कि बीसीसीआई खेल में राजनीति ला रहा है।

 

पहले टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद रोहित शर्मा भी बतौर कप्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो रहे है। पाकिस्तान इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। लेकिन भारत के मैच दुबई में होंगे। आमतौर पर टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले देश का नाम सभी टीमों की जर्सी पर होता है, लेकिन भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा अब इसे लेकर बवाल मच गया है।

 

टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जर्सी को लेकर बवाल

पीसीबी ने इस मामले को लेकर भारत और बीसीसीआई पर आरोप लगाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति ला रहा है जो खेल के लिए अच्छा नहीं है। बीसीसीआई ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया। वे अपने कप्तान (रोहित शर्मा) को भी उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते और अब खबरें आ रही हैं कि जर्सी (भारतीय क्रिकेट टीम) पर पाकिस्तान का नाम नहीं छपा होगा। हमें उम्मीद है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा।'

 

ये भी पढ़े:- कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत इंग्लैंड के मुकाबले

 

2023 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम

भारत ने 2023 वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी। तब पाकिस्तानी टीम भारत आई थी और अपने सभी मैच यहीं खेले थे। पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम था। इससे पहले भी जब भारत ने आईसीसी इवेंट की मेजबानी की थी, तब पाकिस्तान की जर्सी पर भारत लिखा हुआ था। लेकिन बीसीसीआई नहीं चाहता कि उसके खिलाड़ियों की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम हो। अब पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर आईसीसी से शरण मांगी है।

 

23 फरवरी को दुबई में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान में होगी। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। दोनों टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?