
02 June 2025 राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरें
-
Renuka
- June 2, 2025
- राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भीलवाड़ा में महेश नवमी महोत्सव पर आयोजित कवि सम्मेलन में कहा कि यह पर्व माहेश्वरी समाज की सांस्कृतिक और औद्योगिक विरासत का प्रतीक है, इसी के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली ।बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की ।
- मुख्यमंत्री भजनलाल ने मुख्यमंत्री निवास पर "वंदे गंगा" जल संरक्षण-जन अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक की और 5 जून से शुरू हो रहे इस प्रदेशव्यापी अभियान के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सुकेत कस्बे में मोहल्ला बैठकों के माध्यम से आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार "नए भारत के नए राजस्थान" के तहत सुशासन व जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
- किशनगंज पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते पांच बदमाशों को दबोचा, जिनके कब्जे से 4 देशी कट्टे, कारतूस, चाकू, रस्सी, टेप और लाल मिर्च पाउडर बरामद किए गए। सतर्कता से बड़ी वारदात टली, आरोपियों पर आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।
- जोधपुर के माणक चौक क्षेत्र में रुपयों के लेन-देन को लेकर व्यक्ति पर लाठियों से हमला हुआ, जिसका वीडियो सीसीटीवी से सामने आया है। पुलिस ने दो हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
- बारां जिले के हरनावदा शाहजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बोलेरो कार से 79.400 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी फरार है। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
- बारां जिले में वन विभाग ने किशनगंज रेंज के कुंदा, गीदपट्टा व राजखेड़ा गांवों में 610 बीघा वनभूमि से अतिक्रमण हटाकर अवैध खेती में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए, जिनकी कीमत 5.47 लाख आँकी गई। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में की गई।
- भिवाड़ी में आंधी-तूफान और बारिश से कई बिजली के पोल और केबल गिर गए, साथ ही एक बड़ा पेड़ सड़क पर आ गिरा जिससे भारी जाम और अफरातफरी मच गई। बिजली न होने के कारण बड़ी जनहानि टली।
- डीग में राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने व्यापारियों से संवाद कर उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित किया और विभागीय योजनाओं व नीतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने औद्योगिक विकास एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया।
- डूंगर राजकीय महाविद्यालय में पेयजल और सीसीटीवी कैमरों समेत 9 सूत्री मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने कॉलेज मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जताई। छात्रों ने चेतावनी दी है कि मांगें न माने जाने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
- राजस्थान में 2 जून से सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते 4 जून तक कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1809)
- अपराध (137)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (756)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (551)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (435)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (199)
- दिल्ली (220)
- महाराष्ट्र (143)
- बिहार (133)
- टेक्नोलॉजी (170)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (332)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%