Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव का बड़ा फैसला, महुआ से लड़ेंगे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव का बड़ा फैसला, महुआ से लड़ेंगे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव की नई टीम

 

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, प्रदेश की सियासत में हलचल तेज होती जा रही है। बता दें कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर चर्चाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक- कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट (Mahua Assembly Seat) से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि यह ऐलान न सिर्फ उनके राजनीतिक सफर में एक नया मोड़ है, बल्कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में भी एक नया समीकरण जोड़ता है।


पूर्व मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव

बता दें कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को हाल ही में आरजेडी (RJD) और लालू परिवार से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) आगे क्या कदम उठाएंगे। अब तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। साथ ही “टीम तेज प्रताप यादव” के गठन के साथ साफ कर दिया है कि वे खुद का राजनीतिक आधार बनाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने महुआ (Mahua Assembly Seat) से निर्दलीय चुनाव लड़ने के साथ-साथ यह भी बताया कि उनकी टीम अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार उतारेगी।


तेज प्रताप यादव ने क्या कहा ?

जानकारी के मुताबिक- तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी नई टीम के रंग के बारे में बताते हुए कहा कि- इसका रंग पीला होगा, जो हमारे धर्म का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने महुआ (Mahua Assembly Seat) में अपने प्रचार-प्रसार और रणनीति के लिए एक पूर्ण संगठन तैयार किया है। टीम के तहत शाहपुर से मदन यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया है। माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) में यह टीम ‘टीम तेज प्रताप’ (Team Tej Pratap) के बैनर तले युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी।

 

कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) इस साल के अंत में होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके चलते बिहार राजनीति (Bihar Politics) में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समीकरण साधने की कोशिश में लग गई है। इसी के साथ तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) में महुआ सीट (Mahua Assembly Seat) से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। वहीं बिहार राजनीति (Bihar Politics) में महुआ सीट का महत्व काफी खास भी मानी जा रही है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों से इस सीट पर आरजेडी का दबदबा भी रहा है। वर्तमान में आरजेडी के मुकेश रोशन यहां से विधायक हैं, जो लगातार तीन बार इस सीट से जीत चुके हैं।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?