Dark Mode
  • day 00 month 0000
Uttar Pradesh :  योगी सरकार का गौवंश संरक्षण को लेकर बड़ा फैसला, निराश्रित गायों के लिए बढ़ाया दैनिक भरण-पोषण भत्ता

Uttar Pradesh : योगी सरकार का गौवंश संरक्षण को लेकर बड़ा फैसला, निराश्रित गायों के लिए बढ़ाया दैनिक भरण-पोषण भत्ता

यूपी की योगी सरकार ने निराश्रित गायों की देखभाल के लिए बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि यह फैसला मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत लिया गया है। जिसमें अब गायों के दैनिक भरण पोषण भत्ते को 30 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया गया है।

 

योगी सरकार का बड़ा कदम
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौवंश संरक्षण को बढ़ावा देते हुए अहम कदम उठाया है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत प्रत्येक गाय के लिए दैनिक भरण-पोषण भत्ता 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया । ताकि गौवंश के कल्याण में सहायता की जासके और निराश्रित मवेशियों को गोद लेने वाले लोगों की आजीविका में सुधार हो सके।

 

 

Uttar Pradesh :  योगी सरकार का गौवंश संरक्षण को लेकर बड़ा फैसला, निराश्रित गायों के लिए बढ़ाया दैनिक भरण-पोषण भत्ता

बैठक में लिया गया फैसला
बता दें कि यह घोषणा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग की हुई बैठक के बाद की गई है। वहीं बैठक की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने की। वहीं जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत करीब कुल 1,62,625 निराश्रित गायें 1,05,139 लाभार्थियों को सौंपी गई हैं, जिसमें प्रत्येक परिवार अधिकतम चार गायों को गोद ले सकता है। साथ ही कहा गया कि राज्य सरकार युवा पीढ़ी में गायों और दूध के महत्व को समझाने के लिए स्कूली पाठ्यक्रम में गाय और मवेशी पालन को शामिल करने पर विचार कर रही है।

 

ये भी पढ़े- Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में रचा गया इतिहास, नागा साधुओं में दलित और आदिवासी भी शामिल

 


अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
वहीं उत्तर प्रदेश में लगभग 7,713 गौशालाओं में 12 लाख से अधिक निराश्रित गायों की देखभाल की जा रही है। जिसको लेकर सरकार का मानना है कि- यदि गाय के गोबर और मूत्र का व्यावसायिक उपयोग किया जाए, तो इससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

 

 

Uttar Pradesh :  योगी सरकार का गौवंश संरक्षण को लेकर बड़ा फैसला, निराश्रित गायों के लिए बढ़ाया दैनिक भरण-पोषण भत्ता

यूपी सरकार बनवाएगी गौ संरक्षण केंद्र
योगी सरकार ने गौ संरक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए 543 बड़े गौ संरक्षण केंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी है। इन केंद्रों की निर्माण लागत120 लाख से बढ़ाकर 160.12 लाख कर दी गई है। इसके साथ ही सड़कों पर मवेशियों की सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाने और गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना भी बनाई गई है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?