Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या ट्रंप से पहले पीएम मोदी रुकवा देंगे जंग, पीएम ने जेलेंस्की से फ़ोन पर बात की

क्या ट्रंप से पहले पीएम मोदी रुकवा देंगे जंग, पीएम ने जेलेंस्की से फ़ोन पर बात की

शनिवार (30 अगस्त, 2025) को चीन के तियानजिन शहर में SCO समिट से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से फोन पर बातचीत की। उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए हर संभव सहयोग देने की भारत की पहल से अवगत कराया।

 

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कॉल किया गया। बातचीत में जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों से अवगत कराया। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को शांति बहाली के हर प्रयास में भारत की समर्थन की बात कही है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करके बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की को आज फोन पर बात करने के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।

 

यह बातचीत चीन के तिआनजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मोदी की बैठक से दो दिन पहले हुई।


वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्विट कर पीएम से हुई बातचीत के बारे में कहा, 'मैंने वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ यूरोपीय नेताओं की भागीदारी वाली बातचीत के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। यह एक उपयोगी और महत्वपूर्ण बातचीत थी, जिसमें वास्तविक शांति कैसे प्राप्त की जाए, इस पर साझेदारों के बीच एक साझा दृष्टिकोण सामने आया। यूक्रेन ने रूस के प्रमुख के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता की पुष्टि की।


व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल पर कहा कि ट्रंप ने करीब चार वर्ष से जारी युद्ध को खत्म कराने के लिए अत्यधिक सार्वजनिक दबाव डाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए कई बार अपनी मंशा जाहिर की है। इस दिशा में कदम भी उठाए हैं, लेकिन उनके प्रयासों का परिणाम अभी तक नहीं सफल नहीं हो पाया है।


प्रधानमंत्री मोदी चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में शामिल होने वाले हैं और वहां वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 31 अगस्त से 1 सितंबर तक उत्तरी चीन के तिआनजिन में SCO सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'तिआनजिन, चीन पहुंच गया हूं। SCO शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का इंतजार है।'

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?