Dark Mode
  • day 00 month 0000
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपरों के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी लड़ाई, बोरा भरकर मिलेगा पैसा!

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपरों के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी लड़ाई, बोरा भरकर मिलेगा पैसा!

 IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए हुए रिटेंशन में कई बड़े खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें रिटेन नहीं किया गया। खास तौर पर विकेटकीपर (Wiket keeper) कैटेगरी में जब कुछ खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे तो उन पर बोलियों की होड़ मच जाएगी। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो न सिर्फ विकेटकीपिंग करते हैं बल्कि कप्तानी के साथ-साथ तूफानी बल्लेबाजी के भी विकल्प रखते हैं। यही वजह है कि टीमें इन खिलाड़ियों पर पैसा लगाने से पीछे नहीं हटेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं उन विकेटकीपर्स के बारे में जो मेगा ऑक्शन में हॉट पिक साबित होंगे। 

 

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपरों के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी लड़ाई, बोरा भरकर मिलेगा पैसा!

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है। ऐसे में विकेटकीपर कैटेगरी में ईशान किशन का नाम नीलामी में आएगा। ईशान किशन को पिछले सीजन में मुंबई ने 15.25 करोड़ में रिटेन किया था। ईशान अपनी विकेटकीपिंग के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। ऐसे में नीलामी में ईशान किशन को खरीदने की होड़ लग सकती है।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ (Rishabh Pant) अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं। पंत पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया। ऐसे में पंत कई टीमों की रडार पर हैं। माना जा रहा है कि पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी के तौर पर बिक सकते हैं।

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपरों के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी लड़ाई, बोरा भरकर मिलेगा पैसा!
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपरों के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी लड़ाई, बोरा भरकर मिलेगा पैसा!

पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiant) की कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को भी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग भी करते हैं। राहुल आरसीबी, पंजाब और लखनऊ के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं। इसके अलावा राहुल कप्तान के लिए भी एक विकल्प हैं। यही वजह है कि केएल राहुल के लिए नीलामी में मारामारी हो सकती है।

पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को रिटेन नहीं किया गया। जितेश शर्मा विकेटकीपिंग के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाजी भी हैं। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने जितेश को महज 20 लाख में खरीदा था। ऐसे में मेगा नीलामी में जितेश शर्मा पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है।

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपरों के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी लड़ाई, बोरा भरकर मिलेगा पैसा!
IPL 2025: मेगा ऑक्शन में विकेटकीपरों के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होगी लड़ाई, बोरा भरकर मिलेगा पैसा!

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को रिटेन नहीं करने का फैसला किया। वैसे तो बटलर राजस्थान के लिए बतौर बल्लेबाज खेलते थे, लेकिन अब नीलामी में बटलर के लिए विकेटकीपिंग की खिड़की भी खुल गई है। टी20 क्रिकेट में जोस बटलर के रिकॉर्ड को देखते हुए नीलामी में उन पर पैसों की बारिश हो सकती है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?