
War 2 Trailer: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की दिखेगी हाई वोल्टेज एक्शन और टकराव
-
Manjushree
- July 25, 2025
मच अवेटेड फिल्म War 2 के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, रोमांच और ट्विस्ट भरपूर हैं। ‘War 2’ ट्रेलर (War 2 Trailer) को देखकर फैंस ने कई थ्योरीज़ बनानी शुरू कर दी हैं। खासकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के किरदार को लेकर यूज़र्स में काफी चर्चा है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
कबीर और विक्रम की देशभक्ति, लेकिन दो अलग रास्ते
ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी कर रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक खतरनाक एजेंट विक्रम की भूमिका में नजर आएंगे।जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ‘विक्रम’ के रोल में कबीर को रोकने आते हैं। ‘War 2’ की कहानी में ऋतिक रोशन का किरदार ‘कबीर’ अब सिस्टम के खिलाफ बगावत कर चुका है। 'War 2’ ट्रेलर में ‘India First Mission’ की शुरुआत होती है, जिसमें दोनों देशभक्त आमने-सामने होते हैं। यही से War 2 का ट्विस्ट शुरू होता है।
इंटरनेशनल लोकेशंस और हाई-वोल्टेज एक्शन
‘War 2 Trailer’ में स्पेन, अबू धाबी, जापान और इटली जैसे लोकेशंस की झलक देखने को मिलती है। फिल्म के एक्शन सीन, खासकर शाओलिन मंदिर (Shaolin Temple)और बोट फाइट, दर्शकों को हॉलीवुड जैसी फीलिंग देते हैं। ट्रेलर में दिखाए गए VFX और स्टंट War 2 को एक मेगा बजट फिल्म बना देते हैं। जिसमें खूब सारा एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा होगा।
ग्लैमर और दमदार रोल में कियारा आडवाणी
'War 2' में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने दमदार एक्शन भी किया है। वह ट्रेलर में हथियारों से लैस दिखती हैं और दुश्मनों से अकेले भिड़ती हैं। उनके ग्लैमर के साथ-साथ एक स्ट्रॉन्ग वुमन लीड (strong woman lead) का रोल फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
War 2 की रिलीज डेट और डायरेक्टर
War 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट (Ayan Mukherjee) कर रहे हैं। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। ट्रेलर के कुछ ही घंटों में यह #War2Trailer के नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर मानी जा रही है। एक्शन से भरपूर ट्रेलर काफी जबरदस्त लग रहा है और फैंस को उम्मीद है कि फिल्म देखने के बाद उनका उत्साह और दोगुना होने वाला है।
‘War 2 Trailer’ फैंस की प्रतिक्रिया
फैंस का मानना है कि कियारा डबल एजेंट के रूप में कबीर के करीब आती हैं और बाद में उसकी सच्चाई जानकर उसके खिलाफ हो जाती हैं। कुछ यूजर्स ने कहा है, वो कबीर को बर्बाद करने आई है, जबकि कुछ ने लिखा, शायद एनटीआर (NTR) ही असली कातिल हो। इस तरह की थ्योरीज ने War 2 की स्टोरी को और भी रोमांचक बना दिया है।
‘War 2 Trailer' के 2 मिनट 35 सेकंड के ट्रेलर ने इस फ्रैंचाइजी के प्रशंसकों के बीच इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। ‘इस ट्रेलर में कियारा आडवाणी भी एक नए अवतार में नजर आ रही हैं और ट्रेलर में ऋतिक रोशन के साथ उनके फाइट सीन्स की झलक दिखाई गई है, जो देखने में काफी दमदार लग रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1802)
- अपराध (136)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (752)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (550)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (432)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (220)
- महाराष्ट्र (142)
- बिहार (131)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (330)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..