Dark Mode
  • day 00 month 0000
मतदाता सूची गड़बड़ी : मिंता देवी बनीं चुनावी बहस का केंद्र, जानें कौन है मिंता देवी ?

मतदाता सूची गड़बड़ी : मिंता देवी बनीं चुनावी बहस का केंद्र, जानें कौन है मिंता देवी ?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) की तैयारियों के बीच मतदाता सूची गड़बड़ी (Voter list irregularities) का एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे प्रदेश की राजनीति को हिला दिया है। सीवान जिले की मिंता देवी (Minta Devi) की उम्र मतदाता सूची में 124 साल दर्ज कर दी गई, जबकि उनका असली जन्मवर्ष 1990 है। यह मामला तब उठा जब चुनाव आयोग द्वारा SIR अभियान के तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा था।
इस मामले ने ना सिर्फ चुनाव आयोग की लापरवाही (Negligence of Election Commission) को उजागर किया, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा भी दे दिया।


कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन


इस पूरे मामले पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन (Congress protests) सबसे मुखर रहा है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत अन्य सांसदों ने मिंता देवी (Minta Devi) की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर सड़कों पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विरोध प्रदर्शन में यह दिखाया गया कि कैसे मतदाता सूची गड़बड़ी से आम लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के नजदीक आते ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिंता देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक गलती नहीं, बल्कि चुनाव आयोग की लापरवाही का प्रमाण है।


मिंता देवी ने जताई नाराजगी


इस पूरे विवाद में मिंता देवी (Minta Devi) की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई , जिसमें मिंता देवी ने कहा कि- प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को किसने अधिकार दिया कि वे मेरी तस्वीर का राजनीतिक उपयोग करें? उन्होंने कहा कि- उन्हें इस गलती की जानकारी हाल ही में मिली, और वे नहीं चाहतीं कि उनके नाम और पहचान का इस तरह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में इस्तेमाल हो। बता दें कि मिंता देवी (Minta Devi) का यह बयान अब नई बहस को जन्म दे रहा है, क्या मतदाता सूची गड़बड़ी (Voter list irregularities) और चुनाव आयोग की लापरवाही (Negligence of Election Commission) को उजागर करने के नाम पर किसी आम महिला की निजता भंग की जा सकती है?


चुनाव आयोग की लापरवाही या लोकतंत्र पर असर


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में मतदाताओं की संख्या और सूची का सही होना सबसे जरूरी है। लेकिन मतदाता सूची गड़बड़ी और ऐसी लापरवाहियां अगर समय रहते नहीं सुधारी गईं, तो यह पूरे चुनाव की निष्पक्षता को खतरे में डाल सकती हैं। विपक्ष ने भी साफ तौर पर कहा कि चुनाव आयोग की लापरवाही से लोकतंत्र की नींव हिल सकती है। कांग्रेस विरोध प्रदर्शन (Congress protests) , प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का लगातार इस मुद्दे को उठाना इस बात का संकेत है कि यह मामला अब केवल एक गलती नहीं, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) का बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है।
कहा जा रहा है कि- राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन ने इसे राष्ट्रीय बहस का विषय बना दिया है। लेकिन मिंता देवी (Minta Devi) की आपत्ति ने यह भी बताया कि- हर नागरिक की गरिमा और निजता को बनाए रखना उतना ही जरूरी है जितना चुनाव की पारदर्शिता भी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves


Frequently Asked Questions


Q.1 मिंता देवी कौन हैं?
Ans.- मतदाता सूची में मिंता देवी की उम्र को 124 साल दर्ज करने की गलती ने चुनाव आयोग की लापरवाही को उजागर किया है।

Q.2 टी-शर्ट विवाद में मिंता देवी ने क्या कहा?
Ans.- टी-शर्ट विवाद में मिंता देवी ने नाराजगी जताई और कहा कि मेरी फोटो इस्तेमाल करने का किसने अधिकार दिया है।


Q.3 मिंता देवी ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर क्या टिप्पणी की?
Ans.- मिंता देवी ने कहा कि प्रियंका गांधी या राहुल गांधी को किसने अधिकार दिया कि वे मेरी तस्वीर का राजनीतिक उपयोग करें।


Q.4 टी-शर्ट पर छपी तस्वीर में क्या था?
Ans.- टी-शर्ट पर छपी तस्वीर में मिंता देवी नाम की महिला की फोटो लगी हुई थी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?