
उत्कर्ष कोचिंग की काली कमाई का खुलासा, स्टूडेंट की फीस के रिकॉर्ड में बड़ा घपला
-
Anjali
- January 4, 2025
IT Raid on Utkarsh Coaching: राजस्थान के जोधपुर में उत्कर्ष कोचिंग के 14 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही जयपुर, यूपी के प्रयागराज और एमपी के इंदौर में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इनकम टैक्स की रेड में उत्कर्ष कोचिंग की काली कमाई का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि कोचिंग के स्टूडेंट्स की संख्या और उनसे वसूली गई फीस के आंकड़े सही नहीं थे। इन आंकड़ों को जानबूझकर छुपाया गया है।
निर्मल गहलोत के घर से क्या मिला
वहीं उत्कर्ष कोचिंग के निदेशक, निर्मल गहलोत के घर की तलाशी के दौरान नकदी, गहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी बड़ी संख्या में मिले हैं। आयकर विभाग की टीम ने निर्मल गहलोत के घर से मिले इलेक्ट्रॉनिक सबूतों का क्लोन बना लिया है, ताकि इनकी जांच की जा सके। इसके अलावा, कोचिंग के सेंटर्स पर काम करने वाले कर्मचारियों के बयानों, सप्लाई करने वाले वेंडर्स, बिलों और भुगतानों के बीच की कड़ियों को जोड़ने के लिए बड़ी मात्रा में दस्तावेज़ी सबूत जुटाए जा रहे हैं। गहलोत के अपनी कंपनी उत्कर्ष में से 33 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के मामले में भी आयकर अधिकारियों को कर चोरी का बड़ा इनपुट मिला है, जिसकी जांच चल रही है।
स्टूडेंट की फीस के रिकॉर्ड में बड़ा घपला
आयकर विभाग ने गुरुवार को उत्कर्ष के जोधपुर में 14 और जयपुर, प्रयागराज और इंदौर के एक-एक ठिकानों पर सर्च शुरू की थी, जो शुक्रवार को भी जारी रही। सर्च में टीम को बच्चों की फीस और किस कोर्स में कितने स्टूडेंट है, इसका रिकॉर्ड नहीं मिला है। पता चला है कि ऑनलाइन कोर्स को इतने सस्ते दाम पर बेचा गया, जिससे उसको लेने वालों की संख्या और उससे आना वाला पैसा काफी बड़ा हो गया। इसके रिकॉर्ड को भी छिपाया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारियों की प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि समूह ने बड़ी मात्रा में स्टूडेंट्स से नकद में ली फीस का कोई रिकॉर्ड में नहीं दर्शाया। इतना ही नहीं, समूह के अनगिनत ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेज-कोर्सेज में कुल कितने स्टूडेंट्स है, उनकी संख्या में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
33 फीसदी हिस्सेदारी बेचने में बड़ी काली कमाई की जांच
उत्कर्ष कोचिंग के संचालक के खिलाफ एक और गंभीर आरोप सामने आया है, जिसमें फिजिक्स वाला के साथ शेयर डील में बड़ा घपला करने का मामला चल रहा है। फिजिक्स वाला के साथ हुई शेयर डील में कई सौ करोड़ का नकद लेन-देन होने की बात सामने आई है। जब आयकर विभाग को इस डील की जानकारी मिली, तो उसने इस मामले की जांच के लिए संबंधित दस्तावेज़ों की तलाशी ली। विभाग को मिले दस्तावेज़ों से यह साफ हो गया कि इस डील में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ था। डील में बड़े पैमाने पर कैश में लेन-देन करना सामने आया है। संचालक की ओर से बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की गई है। छापेमारी में बड़ी मात्रा में कैश और ज्वेलरी मिली है, जिसकी कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..