Dark Mode
  • day 00 month 0000
Trump Cabinet Controversy: ट्रंप कैबिनेट के तीन मेंम्बर्स क्यों हैं विवादों में, डिटेल में जानें

Trump Cabinet Controversy: ट्रंप कैबिनेट के तीन मेंम्बर्स क्यों हैं विवादों में, डिटेल में जानें

Trump Cabinet Controversy: अमेरिका में राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने से पहले डोनाल्ड ट्रंप अपनी टीम (Donald Trump Cabinet) सजा रहे हैं और उनके चुनाव को लेकर अमेरिकी मीडिया में तूफान मचा हुआ है। खासकर तीन नामों पर ट्रंप की जबर्दस्त घेराबंदी हो रही है। ये तीन नाम हैं मैट गेट्स, जिन्हें ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल नामित किया है, तुलसी गबार्ड, जिन्हें देश के खुफिया विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है और फॉक्स न्यूज के ऐंकर पीट हेगसेथ जो रक्षा मंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के दौरान, अमेरिकी अखबारों और मीडिया द्वारा यह आलोचना की गई कि उन्होंने राष्ट्रपति पद पर बैठने से पहले अपनी टीम के चयन में योग्यता और अनुभव को नजरअंदाज करते हुए अपने वफादारों और समर्थकों को अहम पदों पर बैठाया। हालांकि ट्रंप इससे बेपरवाह अपनी टीम सजाने में लगे हुए हैं।

 

तुलसी गबार्ड क्यों है विवाद में
सबसे पहले बात तुलसी गबार्ड की करते हैं। तुलसी को ट्रंप ने अपनी नई कैबिनेट में इंटेलिजेंस डायरेक्टर नियुक्त किया है। ट्रंप ने उनको देश के खुफिया विभाग (Intelligence department) की जिम्मेदारी सौंपी है। अमेरिकी अखबारों में इसकी भी चर्चा जोरों पर है। दरअसल तुलसी का नाम रूस से जोड़ा जा चुका है और उनका नाम टेररिस्ट वॉच लिस्ट में भी आ चुका है। उन्होंने खुद ये दावा किया था कि उनका नाम अमेरिकी सरकार ने 23 जुलाई को सीक्रेट आतंकी निगरानी लिस्ट में डाल दिया था। अब अमेरिका की नई सरकार में अहम पद दिए जाने पर तुलसी फिर से विवादों में हैं।

 

पीट हेगसेथ पर ट्रंप आलोचक क्या कह रहे?
अब बात पीट हेगसेथ की करते हैं, जिनको ट्रंप ने अपनी नई सरकार में रक्षा मंत्री (Defence Minister) की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें वह फॉक्स न्यूज के एंकर हैं। जब से ट्रंप सरकार में उनको अहम पद मिला है, तब से उनकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। लोगों को उनको रक्षा मंत्री बनाया जाना बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। ट्रंप के आलोचक यहां तक कह रहे हैं कि ऐसे शख्स को पेंटागन की जिम्मेदारी दे दी गई है, जिसको इसका कोई अनुभव नहीं है। जब कि ट्रंप के पास इस पद के लिए कई अनुभवी और योग्य उम्मीदवार थे। पीट को ट्रंप का चाटुकार तक कहा जा रहा है। बता दें कि पीट ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट की नीति के समर्थक हैं। वह ट्रंप के करीबी भी हैं, इसीलिए उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

मैट गेट्स पर क्या है आरोप?
ट्रंप ने फ्लोरिडा के मैट गेट्स को अटॉर्नी जनरल (Attorney General) नामित कर सभी कौ चौंका दिया। मैट ट्रंप के प्रति अपनी वफादारी और लगातार घोटालों से सुर्खियों में रह चुके हैं। उनको अटॉर्नी जनरल नामित करने से कई लोगों की चिंता बढ़ गई है। मैट गेट्स पहले न्याय विभाग में यौन तस्करी की जांच में शामिल थे। अब वह उसी विभाग का नेतृत्व करने जा रहे हैं। उनको सेक्युअल मिसकंडक्ट के आरोपों पर हाउस एथिक्स कमेटी की जांच का सामना करना पड़ा था। हालांकि, यह गेट्ज़ ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद यह जांच खत्म हो गई।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?