
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा, अमित शाह की एनडीए नेताओं के साथ बैठक
-
Renuka
- March 31, 2025
गृह मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय बिहार दौरा, BJP नेताओं को दिया जीत का मंत्र
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election) को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे। उनके इस दौरे को लेकर राज्य भर में चर्चा हो रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह(Giriraj Singh), चिराग पासवान (Chirag Paswan) और भाजपा (BJP) नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने उनका स्वागत किया। पटना (Patna) और अन्य शहरों में भाजपा कार्यालय से लेकर सभी प्रमुख स्थानों को पोस्टरों, बैनरों और झंडों से सजाया गया है। कई जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं ताकि अमित शाह (Amit Shah) का स्वागत शानदार तरीके से किया जा सके।

एनडीए की एकजुटता पर जोर
अमित शाह (Amit Shah) के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बिहार में एनडीए की एकजुटता को मजबूत करना और आगामी चुनाव के लिए रणनीति तय करना है। शाह ने मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए (NDA) के नेताओं के साथ अहम बैठक की। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इस बैठक को एनडीए की एकजुटता के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, "एनडीए की एकजुटता के लिए यह बैठक बहुत जरूरी है। यह दौरा हमारे गठबंधन को और मजबूत करेगा। यह गठबंधन हाथ और दस्ताने की तरह काम नहीं कर रहा, बल्कि यह एक मजबूत और स्थिर गठबंधन है।" चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने यह भी कहा कि बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा होगी।

महागठबंधन की उठापटक
वहीं, महागठबंधन (Mahagathbandhan) के अंदर इस समय वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने इस पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "महागठबंधन में वर्चस्व को लेकर खींचतान चल रही है। ना तो वहां चेहरा फाइनल हुआ है, और ना ही गठबंधन का कोई स्पष्ट स्वरूप है। एक ओर विपक्ष बिखरा हुआ है, जबकि एनडीए एकजुट होकर 2025 के चुनाव के लिए तैयार है। महागठबंधन में यह भ्रम है कि कौन चेहरा होगा, जबकि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।"
NDA में सीट बंटवारे पर चिराग का स्पष्ट बयान

बिहार चुनाव (Bihar election) में सीट बंटवारे को लेकर हर बार उठापटक होती रही है। क्या एनडीए (NDA) में भी इसी तरह की दुविधा है? इस सवाल का जवाब चिराग पासवान ने दिया। उन्होंने कहा, "एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई परेशानी नहीं है। महागठबंधन में सीटों को लेकर दिक्कतें हैं, वहीं एनडीए में यह मसला पहले की तरह सहज तरीके से हल हो जाएगा। जैसे लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारा बिना किसी परेशानी के हो गया था, वैसे ही विधानसभा चुनाव (assembly election) में भी सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा।"
सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ
अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे के दौरान कुछ और अहम घटनाएं भी हो रही हैं। शाह आज पटना के बापू सभागार में सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य बिहार में सहकारी समितियों को मजबूती देना है। इसके तहत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा। शाह 800 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें हर जिले में पैक्स केंद्रों का विस्तार, बैंकिंग सेवाओं का विस्तार और मक्का, दलहन और तिलहन फसलों को पैक्स से जोड़ने की योजना शामिल है। इस कदम से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, 100 नए किसान उत्पादक संगठन (Farmer Producer Organizations) बनाए जाएंगे, जो किसानों को संगठित कर उनकी आय बढ़ाने में मदद करेंगे।
क्या अमित शाह की बैठक से एनडीए को मिलेगा चुनावी फायदा?

अमित शाह (Amit Shah) का बिहार दौरा और उनके द्वारा आयोजित की जा रही बैठकें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ी रणनीतिक पहल हो सकती हैं। बीजेपी और एनडीए इस मौके को अपनी चुनावी ताकत को मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगे। चिराग पासवान की यह टिप्पणी कि एनडीए (NDA) में कोई विवाद नहीं है, इस बात को दर्शाती है कि पार्टी के भीतर सीट बंटवारे को लेकर कोई बड़ा मतभेद नहीं है। हालांकि, महागठबंधन के भीतर का मतभेद और संघर्ष अब अधिक स्पष्ट हो रहा है, और यही विपक्ष के लिए एक चुनौती बन सकता है।
बिहार चुनाव में कौन करेगा जीत का दावा?

इस पूरे घटनाक्रम में एक और दिलचस्प बात यह है कि राजद द्वारा लगाए गए पोस्टर ने बीजेपी और अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ एक चुनावी मुद्दा खड़ा कर दिया है। यह पोस्टर सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बिहार के लोगों को याद दिलाता है कि कई वादे अभी तक अधूरे हैं। बीजेपी इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
अंत में, यह कहना मुश्किल है कि बिहार चुनाव में किसकी जीत होगी, लेकिन एक बात तय है कि एनडीए (NDA) अपने गठबंधन की ताकत को बढ़ाने और रणनीति तय करने में पूरी तरह से जुटा हुआ है। बीजेपी इस चुनाव को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रही है और केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का बिहार दौरा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि पार्टी अपने चुनावी अभियान को एक नई दिशा देने के लिए तैयार है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (893)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (249)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (392)
- खेल (258)
- धर्म - कर्म (425)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (502)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (44)
- राजस्थान (279)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (182)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (232)
- वीडियो (785)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..