Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप के फैसले से बांग्लादेश को बड़ा झटका, भारत को मिल सकता है फायदा

ट्रंप के फैसले से बांग्लादेश को बड़ा झटका, भारत को मिल सकता है फायदा

ट्रंप की व्यापार नीति के हालिया फैसलों ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। दुनिया भर के देशों की नींद उड़ा दी है। उन्हीं देशों में बांग्लादेश (Bangladesh) के Textile exports  पर 35% का टैरिफ लगाकर Donald Trump सरकार ने जहां पड़ोसी देश के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है, वहीं भारत के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।

 

बांग्लादेश का टेक्सटाइल सेक्टर उसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो कुल निर्यात का करीब 80% हिस्सा संभालता है और लगभग 40 लाख लोगों को रोजगार देता है। लेकिन अब ट्रंप के फैसले से अमेरिकी बाजार में 35% आयात शुल्क लगने के बाद वहां से कपड़ों का निर्यात महंगा हो जाएगा। अमेरिका बांग्लादेश व्यापार संबंध में इस टैरिफ से बांग्लादेशी उत्पाद प्रतिस्पर्धा में पिछड़ सकते हैं, जिससे टैक्सटाइल सेक्टर पर सीधा असर पड़ेगा।

 

भारत पर फिलहाल सिर्फ 10% बेसलाइन टैरिफ है। ऐसे में ट्रंप की व्यापार नीति से अमेरिकी कंपनियों को बांग्लादेश के मुकाबले भारत से सस्ते कपड़े मिलेंगे। इस वजह से वहां की कंपनियां भारत की ओर रुख कर सकती हैं। भारत को इससे जबरदस्त फायदा मिल सकता है। भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर की पहले से ही मजबूत स्थिति को अब एक अतिरिक्त बढ़ावा मिलने की संभावना है। इससे भारत वैश्विक बाजार में अपना हिस्सा और मजबूत कर सकता है।


अमेरिका सालाना 120 अरब डालर के गारमेंट का आयात करता है। इनमें से 30 अरब डालर की हिस्सेदारी चीन की है जबकि भारत अमेरिका में सालाना 10 अरब डालर के गारमेंट का निर्यात करता है। चीन पर अमेरिका की तरफ से अधिक शुल्क लगने के बाद अमेरिका के बाजार में भारत का गारमेंट निर्यात लगातार बढ़ रहा है और चालू वित्त वर्ष में भी गारमेंट निर्यात में हर महीने बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?