
BCCI में नियुक्तियों का सिलसिला जारी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बने BCCI के नए लोकपाल
-
Renuka
- January 17, 2025
Justice Arun Mishra : बीते गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा को लोकपाल नियुक्त किया गया है। साथ ही वह नैतिक अधिकारी के रुप में भी कार्य करेंगे। बता दें कि अरुण मिश्रा का साल 1989 और 1995 में रिकॉर्ड वोटों से मध्यप्रदेश बार काउंसिल में चयन हुआ था। वहीं साल 1998 में वो इतिहास में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बने। बता दें कि अरुण मिश्रा मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के जज भी रह चुके है। उसके बाद साल 2010 में राजस्थान हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश बने और कलकत्ता हाई कोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीश रह चुके है।

बीसीसीआई के अंदर हाल ही में कुछ अन्य पदों पर भी नई नियुक्ति हुई है। जय शाह ने पिछले साल दिसंबर में ICC चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई सचिव पद छोड़ दिया था। ऐसे में बीते रविवार बोर्ड ने स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई थी, इसी मीटिंग में देवजीत सैकिया को नया सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को नया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की बात करें तो उनका जन्म 3 सितंबर 1955 की तारीख को ग्वालियर के एक वकील परिवार में हुआ था। उन्होंने मध्यप्रदेश, राजस्थान और कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायाधीश के रुप में करीब 97,000 मामलों पर फैसला सुनाया था।
BCCI में जारी नियुक्तियों का सिलसिला
बता दें कि BCCI में लगातार नई नियुक्तियों का सिससिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। नए सचिव देवजीत सैकिया, कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह और अब लोकपाल बने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम को एक नया बल्लेबाजी कोच भी मिल गया है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर ने बैटिंग कोच की मांग की थी। बोर्ड ने इस मांग को स्वीकार कर सितांशु कोटक को टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच के तौर पर नियुक्त किया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..