Dark Mode
  • day 00 month 0000
Syria News : सीरिया में हयात तहरीर अल-शाम नामक विद्रोही समूह का संघर्ष जारी, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Syria News : सीरिया में हयात तहरीर अल-शाम नामक विद्रोही समूह का संघर्ष जारी, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Syria Civil War :  सीरिया में पिछले एक सप्ताह से हयात तहरीर अल-शाम नामक विद्रोही समूह ने संघर्ष शुरू कर रखा है। इस समूह के हमलों में अब तक 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, और यह सिलसिला लगातार जारी है। पहले हमले में ही भारी तादाद में लोगों की जान चली गई थी, और इन हमलों की तीव्रता अब भी बनी हुई है।


सीरिया पर हमले
सीरिया में एक बार फिर सत्ता संघर्ष के चलते हिंसा की लपटें भड़क उठी हैं। इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी सेना पर हमले शुरू कर दिए, जिसके बाद पूरे देश में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। एचटीएस के इस हमले के कारण सीरियाई सेना को अपनी स्थिति से पीछे हटना पड़ा। इस हमले ने सीरिया में पिछले 14 सालों से जारी गृहयुद्ध की दिशा को एक नया मोड़ दे दिया है।


भारत सरकार का एक्शन
भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए सीरिया यात्रा से बचने की सलाह देते हुए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। वहीं अपने नागरिकों से सीरिया में जारी हिंसा और अस्थिरता को ध्यान में रखते हुए यात्रा से परहेज करने की अपील की है। विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि- सीरिया में वर्तमान हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा न करें।


हेल्पलाइन नंबर किए जारी
विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि- सीरिया में वर्तमान समय में मौजूद भारतीय नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (जो व्हॉट्सऐप पर भी उपलब्ध है) पर कॉल करें या ईमेल के जरिए hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क करें। साथ ही विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों का उपयोग करके देश छोड़ देना चाहिए। वहीं, जिनके लिए वापसी संभव नहीं है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरतें और अपनी गतिविधियों को न्यूनतम तक सीमित रखें।


सीरिया में क्यों खराब हुई स्थिति
सीरिया में पिछले एक हफ्ते से हयात तहरीर अल-शाम नामक विद्रोही संगठन ने सैन्य अभियान तेज कर दिया है। यह संगठन राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से उखाड़ फेंककर अपनी पकड़ स्थापित करना चाहता है। इसके तहत, वह लगातार सीरिया के शहरों पर हमले कर कब्जा कर रहा है। 30 नवंबर 2024 को विद्रोहियों ने सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलप्पो पर कब्जा कर लिया था, और अब यह दक्षिण की ओर, हामा प्रांत की तरफ बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्रोहियों ने उत्तरी और सेंट्रल हामा के चार कस्बों पर भी कब्जा कर लिया है। इन हमलों में वे आम नागरिकों की जान भी ले रहे हैं। अपने पहले हमले में ही इन विद्रोहियों ने 300 से अधिक लोगों की हत्या कर एक बड़ा नरसंहार किया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?