
तेलंगाना के इंजीनियर की US पुलिस ने गोली मारकर की हत्या, परिवार ने सरकार से की ये अपील
-
Shweta
- September 19, 2025
कैलिफोर्निया में भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या
अमेरिका से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां Indian engineer killed in US का मामला चर्चा में है। मृतक का नाम मोहम्मद निजामुद्दीन India से था, जो तेलंगाना के रहने वाले थे। वे कैलिफोर्निया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रूममेट से विवाद के बाद पुलिस ने उन्हें गोली मार दी। यह घटना 3 सितंबर को हुई और अब परिवार ने विदेश मंत्रालय से पार्थिव शरीर को भारत लाने में मदद मांगी है।
रूममेट से विवाद और पुलिस फायरिंग
सांता क्लारा पुलिस विभाग के मुताबिक, 911 पर चाकूबाजी की एक शिकायत दर्ज की गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक शख्स चाकू पकड़े खड़ा था और पास ही उसका रूममेट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने जब उसे चाकू फेंकने को कहा तो उसने आदेश नहीं माना। इसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चला दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, उसे चार गोलियां मारी गईं। इस घटना ने स्थानीय भारतीय समुदाय को हिला दिया है।
नस्लीय उत्पीड़न और नौकरी खोने की शिकायत
मोहम्मद निजामुद्दीन मूल रूप से तेलंगाना के रहने वाले थे। उन्होंने फ्लोरिडा से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वे कैलिफोर्निया की एक कंपनी में कार्यरत थे। लेकिन कुछ समय पहले उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था।
निजामुद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर पोस्ट लिखकर आरोप लगाया था कि उन्हें गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया और वेतन में धोखाधड़ी की गई। इसके अलावा उन्होंने नस्लीय भेदभाव का भी सामना करने की बात कही थी। इन पोस्ट्स से यह साफ जाहिर होता है कि वे मानसिक और पेशेवर दोनों तरह की परेशानियों से गुजर रहे थे।
परिवार की विदेश मंत्रालय से गुहार
इस दर्दनाक घटना के बाद निजामुद्दीन का परिवार गहरे सदमे में है। पिता मोहम्मद हसनुद्दीन और अन्य परिजनों से मजलिस बचाओ तहरीक (MBT) के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान ने मुलाकात की। उन्होंने परिवार की ओर से विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर पार्थिव शरीर भारत लाने की अपील की है।
One Mohammed Nizamuddin-29 years resident of Mahbubnagar District in Telangana State, who went to persue Masters in the USA and was living in Santa Clara in California was shot dead by police during a commotion with his roommates, His mortal remains are lying in a hospital in… pic.twitter.com/7S8zQFFjJU
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) September 18, 2025
परिवार चाहता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और पूरी सच्चाई सामने आए। विदेश मंत्री S Jaishankar से सीधी गुहार लगाई गई है कि वे इस संवेदनशील मामले को अमेरिकी प्रशासन के सामने उठाएं।
भारतीय समुदाय में चिंता
अमेरिका में रह रहे भारतीयों के बीच इस घटना को लेकर गहरी चिंता है। हाल के वर्षों में कई बार भारतीय नागरिकों के साथ हिंसा और भेदभाव की खबरें सामने आई हैं। इस बार मामला और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि इसमें सीधा पुलिस फायरिंग शामिल है।
भारतीय प्रवासी संगठन भी मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार अमेरिकी प्रशासन से बातचीत करे।Indian engineer killed in US जैसे मामलों ने भारतीय समुदाय की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह घटना केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि पूरे भारतीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है। विदेश मंत्रालय से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही आवश्यक कदम उठाएगा। विदेश मंत्री S Jaishankar से इस मामले में ठोस हस्तक्षेप की मांग हो रही है ताकि मृतक का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सके और परिवार को न्याय मिल सके।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..