Dark Mode
  • day 00 month 0000
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम का बड़ा फैसला आज, राहत मिलेगी या बढ़ेगी टेंशन?

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम का बड़ा फैसला आज, राहत मिलेगी या बढ़ेगी टेंशन?

दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों पर आज सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ सकता है। कोर्ट ने इससे पहले 11 अगस्त को आदेश दिया था कि सड़क पर घूमने वाले कुत्तों को पकड़कर अलग से बनाए जाने वाले शेल्टर होम में भेजा जाए। इस आदेश के बाद से ही आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट फैसला चर्चा में है। अब देखना होगा कि इस मामले में डॉग लवर्स को राहत या झटका मिलता है।

 

11 अगस्त को आए आदेश के बाद कई लोगों ने इसे चुनौती दी थी। याचिकाओं पर सुनवाई के बाद तीन जजों की बेंच ने 14 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुनवाई में सरकार की ओर से बताया गया था कि 2024 में करीब 37.15 लाख डॉग बाइट के केस दर्ज हुए यानी हर दिन लगभग 10,000 मामले। इन आंकड़ों ने भी स्ट्रे डॉग्स पर सुप्रीम कोर्ट आदेश को और अहम बना दिया है।

 

कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली के इंडिया गेट पर पशु प्रेमियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया था। उनका कहना था कि आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट फैसला गलत है और इससे मासूम जानवरों का हक छीना जाएगा। विरोध के बीच कई याचिकाएं दाखिल हुईं और अब सबकी नजरें इस पर हैं कि सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आज किस दिशा में जाता है।

 

14 अगस्त को सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ ने टिप्पणी की थी कि संसद नियम बनाती है लेकिन उनका पालन नहीं होता। उन्होंने कहा था कि एक तरफ इंसान पीड़ित हैं और दूसरी ओर पशु प्रेमी खड़े हैं। कोर्ट ने कहा कि जिन लोगों ने याचिकाएं दायर की हैं, उन्हें सबूत भी देने होंगे। इसी टिप्पणी के बाद से माना जा रहा है कि आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट फैसला इंसानों और जानवरों दोनों के हित को ध्यान में रखकर आ सकता है।

 

इस बीच दिल्ली में डॉग लवर्स ने जमकर विरोध किया। शेल्टर में भेजने के फैसले से पहले उन्होंने पूजा-प्रार्थना तक की। कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर और बंगला साहिब गुरुद्वारे में पशु प्रेमी इकट्ठा हुए और ‘आवारा नहीं, हमारा है’ के नारे लगाए। इन प्रदर्शनों से साफ है कि डॉग लवर्स को राहत या झटका देने वाला सुप्रीम का आज का आदेश काफी बड़ा असर डाल सकता है।

 

कुल मिलाकर, आज पूरे देश की निगाहें इस पर हैं कि स्ट्रे डॉग्स पर सुप्रीम कोर्ट आदेश से हालात सुधरेंगे या विवाद और बढ़ेगा। हर किसी को इंतजार है कि सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आज इंसानों को राहत देगा या फिर डॉग लवर्स को झटका लगेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?