Dark Mode
  • day 00 month 0000
Chhattisgarh : बीजापुर में पुलिस ऑपरेशन के दौरान मिली बड़ी सफलता, 13 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh : बीजापुर में पुलिस ऑपरेशन के दौरान मिली बड़ी सफलता, 13 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Bijapur Police :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक पर 2 लाख रुपये का इनाम भी था।


पुलिस को मिली सफलता
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीं एक ऑपरेशन में 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक पर 2 लाख रुपये का इनाम भी था। यह गिरफ्तारियां तीन अलग-अलग इलाकों में की गईं। पुलिस के मुताबिक तीन नक्सलियों को तर्रेम थाना क्षेत्र से, जबकि पांच-पांच नक्सलियों को आवापल्ली और जांगला थाना क्षेत्रों से पकड़ा गया है।


पुलिस प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस के मुताबिक- गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में कोसा पुनेम उर्फ हड़मा (40) भी शामिल है, जो प्रतिबंधित संगठन की जगरगुंडा एरिया कमेटी का सदस्य है। उसके खिलाफ 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से दो टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर कॉर्ड और माओवादी प्रचार सामग्री बरामद की गई है। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि- ये नक्सली कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं, और उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर कड़ी चोट पड़ेगी। सुरक्षा बलों ने इसे अपनी एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा है, जो नक्सलियों के प्रभाव को कमजोर करने में सहायक साबित होगी।


नक्सलियों से पूछताछ
पुलिस ने बताया कि- इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे उनके नेटवर्क और भविष्य की योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। यह कार्रवाई सरकार और सुरक्षा बलों के प्रयासों का हिस्सा है, जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में किए जा रहे हैं। स्थानीय समुदाय ने इस कदम का स्वागत किया है और इसे नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।


हथियार किए बरामद
आपको बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि- जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में जिला बल और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को पुतकेल और चाटलापल्ली गांव की ओर भेजा गया था। अभियान के दौरान पुतकेल गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से टिफिन बम, बैटरी, तार और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। साथ ही अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम और मजबूत हुई है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?