Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में वोटिंग की धीमी रफ़्तार, राज ठाकरे ने जताई चिंता

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में वोटिंग की धीमी रफ़्तार, राज ठाकरे ने जताई चिंता

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इन चुनावों में सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है। सभी 288 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

शिंदे के बेटे ने कहा-  लड़की बहन योजना का असर दिखा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे ने कहा, "बहुत अच्छा माहौल है। लोग बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं। जिस तरह से विकास कार्य हुए हैं, जिस तरह से योजनाएं लाई गई हैं। लोग उत्साहित हैं। लड़की बहन योजना का असर बहुत ज्यादा है।"

 

राज ठाकरे ने भी कम मतदान पर चिंता जताई

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को अपने बेटे अमित के लिए वोट डाला, जो मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। ठाकरे ने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में मतदान प्रतिशत कम रहा है और उन्होंने मतदाताओं से अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान न करना कोई विकल्प नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि अपने बेटे के लिए मतदान करने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "यह एक अच्छा अनुभव था।"

 

महाराष्ट्र में वोटिंग की धीमी रफ्तार

महाराष्ट्र में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। दोपहर 1 बजे तक यहां सिर्फ 32.18 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा गढ़चिरौली में 50.89 फीसदी मतदान हुआ। दूसरी तरफ वोटिंग में मुंबई सिटी काफी पीछे रहा। यहां अब तक 27.73 फीसदी वोटिंग हुई। मनसे प्रमुख के साथ उनकी पत्नी शर्मिला और बेटी उर्वशी भी थीं। अमित माहिम से अपनी राजनीतिक शुरुआत कर रहे हैं। इस सीट पर सत्तारूढ़ शिवसेना के सदा सरवणकर और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?