
Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 को लेकर हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे
-
Ashish
- November 7, 2024
Jammu and Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) में अनुच्छेद 370 को वापस लेने के प्रस्ताव को लेकर हंगामा जारी है। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। सदन के कुछ सदस्यों के बीच हाथापाई तक की नौबत तक आ गई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। इस पर विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने आपत्ति जताई। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान कुछ भाजपा विधायकों को धक्का देकर बाहर भी निकाला गया। विशेष दर्जे को लेकर प्रस्ताव पर हंगामे के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक दिन पहले भी हंगामा हुआ था। तमाम विवाद के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। गुरुवार सुबह सत्र फिर शुरू हुआ। इंजीनियर रशीद के भाई विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाया। इस दौरान विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई।
हाथापाई तक पहुंच गई नौबत
सुनील शर्मा के आपत्ति जताने के बाद विवाद शुरू हो गया। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी। बुधवार को भी उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी द्वारा अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद हंगामा हुआ। सुनील शर्मा ने प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया और विधानसभा में तीखी बहस हुई। वहीद पारा ने प्रस्ताव पेश किया, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव ने सोमवार को विधानसभा के उद्घाटन सत्र से ही तीखी बहस छेड़ दी थी। पुलवामा का प्रतिनिधित्व करने वाले पीडीपी नेता वहीद पारा ने शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव पेश किया। यह कदम 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ उनकी पार्टी के रुख के अनुरूप था।
उमर अब्दुल्ला ने इसे खारिज कर दिया
हालांकि, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रस्ताव को 'प्रतीकात्मक' बताते हुए खारिज कर दिया, यह सुझाव देते हुए कि इसे वास्तविक इरादे से नहीं बल्कि जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए पेश किया गया था। उन्होंने तर्क दिया कि यदि इस मुद्दे को लेकर गंभीरता थी, तो प्रस्ताव पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के परामर्श से विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था। अब्दुल्ला की टिप्पणी ने आंतरिक दरार को उजागर कर दिया, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 की बहाली और जम्मू-कश्मीर के लिए स्वायत्तता के लिए अभियान चलाया था।
व्यापक राजनीतिक दांव
अनुच्छेद 370 को 2019 में निरस्त किए जाने के बाद विधानसभा के पहले सत्र के दौरान इस पर बहस तेज हो गई है। विधानसभा की कार्यवाही काफ़ी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह एक दशक के लंबे अंतराल के बाद निर्वाचित सरकार की वापसी का प्रतीक है। हाल के चुनावों में, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 49 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को 29 सीटें मिलीं, जिससे विभाजित जनादेश मिला।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2130)
- अपराध (149)
- मनोरंजन (348)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (878)
- खेल (383)
- धर्म - कर्म (649)
- व्यवसाय (183)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (188)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (501)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (261)
- महाराष्ट्र (175)
- बिहार (195)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (109)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (381)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (55)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..