Dark Mode
  • day 00 month 0000
India vs Bangladesh T20 series: संजू और सूर्या की दशहरे पर आतिशबाजी, टूटे कई रिकॉर्ड

India vs Bangladesh T20 series: संजू और सूर्या की दशहरे पर आतिशबाजी, टूटे कई रिकॉर्ड

New Delhi 

भारत ने बांग्लादेश के बीच तीसरे और आखिरी T20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने इसी के साथ बांग्लादेश टेस्ट के बाद T20 मुकाबले में भी क्लीन स्वीप कर दिया। रनों के लिहाज से यह भारत की टी20 में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2023 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड क 168 रन और 2018 में डबलिन में आयरलैंड को 143 रन से हराया था। यह टीम इंडिया की इस साल (2024) 21वीं जीत रही। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने शनिवार को पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। यह भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर रहा। बांग्लादेश 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सका।

संजू सैमसन की आतिशी पारी में 40 गेंद पर सेंचुरी लगाई, वह 111 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 75, हार्दिक पंड्या ने 47 और रियान पराग ने 34 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। बांग्लादेश से तौहिद हृदॉय ने 63 और लिटन दास ने 42 रन बनाए। वहीं तेज गेंदबाज तंजिम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए।

इस मैच में कुल मिलाकर 70 बाउंड्रीज (छक्के+चौके) लगीं। भारत ने 47, जबकि बांग्लादेश की ओर से 23 बाउंड्रीज लगीं। यह पुरुषों के टी20 क्रिकेट मैच में बाउंड्रीज का तीसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2023 में सेंचुरियन में खेला गया टी20 शीर्ष पर है। इस मैच में 81 बाउंड्रीज लगी थीं। वहीं, बुल्गारिया और सर्बिया के बीच 2022 में खेले गए टी20 में 71 बाउंड्रीज लगी थीं। भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में कुल 461 रन बने। भारत के 297 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। यह भारत में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल रनों का दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले 2019 में अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए मुकाबले में 472 रन बने थे।

भारत का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर
यह टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि आईसीसी के किसी पूर्ण सदस्य देश का यह सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने इससे पहले टी-20 में अपना सबसे बड़ा टोटल (260/5) साल-2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस मैच में ही भारत ने टी-20I में अपना सबसे तेज 100 रन, 150 रन, 200 रन और 250 रन का रिकॉर्ड बनाया।


एक पारी में पांचवां सबसे ज्यादा छक्का
भारत ने पारी में 22 सिक्स लगाए। यह भारत के लिए एक पारी में सर्वाधिक सिक्स का रिकॉर्ड है। ओवरऑल यह टी-20 की एक पारी में पांचवें सर्वाधिक सिक्स का रिकॉर्ड।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?