Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 20 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 20 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 20 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने राजस्थान के बजट को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने बजट में राजस्थान और खासकर कोटा को मिली सौगातों के लिए सीएम भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी का आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय, नवीन कारागृह, कैंसर यूनिट की स्थापना जैसी कई मांगें जो सरकार से की गई थीं, वे सभी इस बजट में पूरी हुई हैं।

 

  • श्रीगंगानगर के पदमपुर में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। DIG गौरव यादव के निर्देशन में पदमपुर पुलिस ने 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित 2 अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 20 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भी बरामद किया। वहीं तस्करी में उपयोग की जा रही गाड़ी भी जब्त कर ली।

 

  • अलवर के जोड़िया कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल में वार्षिकोत्सव और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति, ऐतिहासिक और सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 

  • राजस्थान के बजट में डीग जिले को मिली सौगातों के लिए स्थानीय विधायक डॉ. शैलेष सिंह ने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया। वहीं इस दौरान लक्ष्मण मंदिर के सामने जिला संयोजक राजेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।

 

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर रहे। यहां वे दिल्ली की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। वहीं उन्होंने इससे पहले दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से मिलकर उन्हें बधाई दी। वहीं इससे पहले सीएम भजनलाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नई शिक्षा नीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के बजट में हुए बड़े ऐलान, 50 हजार कृषि कनेक्शन, 1.25 लाख भर्तियां, 150 यूनिट मुफ्त बिजली

 

  • राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने कोचिंग संस्थानों में साइकोलॉजिस्ट नहीं होने को लेकर सवाल पूछा। इस पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हमारा बिल पूरी तैयारी में है, जल्द इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद कोचिंग संस्थानों में काउंसलर और साइकोलॉजिस्ट की व्यवस्था की जाएगी। मंत्री ने कहा कि जब तक यह बिल पास नहीं होगा, हम किसी कोचिंग संस्थान में अधिकारियों को नहीं भेज सकते।

 

  • विधानसभा में भांकरोटा अग्निकांड में सरकार की तरफ से एक्शन को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसके जवाब में मंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि हादसे में टैंकर ड्राइवर की लापरवाही के अलावा अगर घटना स्थल पर कुछ अन्य सेफगार्ड्स लगे होते, तो इस हादसे को टाला जा सकता था। मंत्री बाघमार ने कहा कि रोड पर अनाधिकृत कट्स लगे थे जिनसे हादसा हुआ, जिन्हें बंद कर दिया है, शेष एक कट को भी जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। वहीं मामले में NHAI के संबंधित अधिकारी का भी तबादला कर दिया है।

 

  • समरावता हिंसा और एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा के माता-पिता ने बुधवार को स्थानीय लोगों के साथ सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। सीएम से मुलाकात के बाद ग्रामीणों ने 25 फरवरी को प्रस्तावित आंदोलन 30 मार्च तक स्थगित कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें- रेगिस्तान का जहाज विलुप्त होने के कगार पर, राजस्थान में घटती जा रही 'ऊंट' की संख्या

 

  • बीकानेर के केड़ली गांव में तीन छात्राओं के मौत मामले में आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बीकानेर में बड़ी सभा और धरना देने का ऐलान किया। जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन परिजन और ग्रामीण अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।

 

  • रीट परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करवाने के लिए भजनलाल सरकार मुस्तैदी से जुटी हुई है। इस कड़ी में रीट परीक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में बुधवार को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बता दें रीट परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक और फेस रेकॉग्निशन के जरिए वेरिफाई करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

 

  • राजस्थान में होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थम गया है। प्रदेश में आईपीएल का आयोजन खेल परिषद के नेतृत्व में ही किया जाएगा। एडहॉक कमेटी के सदस्य और हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने इसकी जानकारी दी।

 

यहां देखें इसी खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?