Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 15 अप्रैल की देश की प्रमुख 11 खबरें

पढ़िए आज 15 अप्रैल की देश की प्रमुख 11 खबरें

  • देशभर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 13वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। दिल्ली के प्रेरणा स्थल पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रेखा गुप्ता सहित कई नेताओं ने बाबा साहेब को नमन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – "भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूँ।"
  • PNB घोटाले का आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। बेल्जियम की संघीय लोक सेवा ने पुष्टि की है कि 1 अप्रैल को चोकसी को हिरासत में लिया गया था। भारत ने उसके प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भी भेज दिया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के दौर पर रहे। उन्होंने हिसार में हरियाणा के पहले डोमेस्टिक एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वे यमुनानगर पहुंचे, जहां 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास किया।
  • बिहार के मधुबनी जिले में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त जनसभा प्रस्तावित है। इसे लेकर झंझारपुर, सीतामढ़ी और आस-पास के क्षेत्रों में एनडीए कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं।
  • मोदी सरकार ने न्याय प्रणाली में तेजी लाने के लिए फोरेंसिक विज्ञान को प्राथमिकता दी है। 2025 के "ऑल इंडिया फोरेंसिक साइंस समिट" में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार फोरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार और सुधारों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि न्याय व्यवस्था को तेजी से और प्रभावी तरीके से काम किया जा सके।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह नया भवन न्यायिक व्यवस्था को और सुलभ, आधुनिक और पारदर्शी बनाएगा।
  • बांग्लादेश की एक विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख हसीना और सांसद तुलीप सिद्दीकी सहित 50 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इन पर जमीन हड़पने और राजनीतिक प्रभाव के दुरुपयोग के आरोप हैं।
  • अमरनाथ यात्रा 2025 की शुरुआत 3 जुलाई से होगी और यह 9 अगस्त को रक्षा बंधन पर समाप्त होगी। 14 अप्रैल से पंजीकरण शुरू होना था, लेकिन सरकारी अवकाश के चलते अब यह प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी।
  • दिल्ली में एक बार फिर वायु गुणवत्ता खराब हुई है। AQI 300 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है।
  • अमृतसर में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका।
  • सलमान खान को एक बार फिर मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के व्हाट्सएप पर संदेश भेजा गया कि उनकी गाड़ी में बम लगाया जाएगा। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?