Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 17 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें...

पढ़िए आज 17 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें...

पढ़िए आज 17 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें...

 

  • कोटा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के मामले में 2 सह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना विज्ञान नगर कोटा शहर पर रिपोर्ट प्राप्त हुई कि अनीस खान पत्नी फारुख फर्जी दस्तावेज तैयार कर फरियादी से 40 लाख रुपए में सौदा कर धोखाधड़ी से 28 लाख रुपए हड़प लिए। मामले में मुख्य आरोपी महिला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 

  • 10 टन स्क्रेप लोहा खुर्द-बुर्द करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साल 2024 सें 10 टन स्क्रेप, लोहा चोरी के प्रकरण में वांछित आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की तलाश के लिए टीम पंजाब रवाना हुई। अब पुलिस आरोपी से माल बरामद करने के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है।

 

  • पिछले 4 महीने से 24 घंटे बिना अवकाश के कामकाज करने से नाराज रोडवेजकर्मियों ने रविवार को गंगानगर रोड स्थित केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर धरना देकर विरोध जताया। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्प्लॉइज यूनियन एटक के बैनर तले ये धरना दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि बस चालक बिना अवकाश के बस चला रहा है। ऐसे में उन्हें आराम का मौका नहीं मिलने से मानसिक व शारीरिक थकान महसूस हो रही है।

 

  • बीकानेर के धोबी तलाई क्षेत्र में सीवरेज खुदाई के दौरान मकानों में दरारें आने लगी हैं। इससे लोगों में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि सीवरेज के चलते कई मकानों में दरारें आ गई हैं और अगर क्षेत्र में इसी तरह से काम होता रहा तो मकानों के गिरने का भी अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में क्षेत्रवासी कई बार इस बारे में कंपनी के ठेकेदार और कामगार श्रमिकों को इस बारे में बता चुके हैं, लेकिन अभी तक भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

 

  • महाशिवरात्रि के पर्व पर कोटा के भीतरिया कुंड में 26 फरवरी को पंचमुखी सोमेश्वर सेवा समिति की ओर से निःशुल्क कन्या विवाह और रुद्र महायज्ञ का आयोजन करवाया जाएगा। इस दौरान कालसर्प दोष पितृ दोष शांति के लिए यज्ञ और हवन भी कराया जाएगा। संयोजक रविन्द्र सिंह हाड़ा और समिति अध्यक्ष पार्षद जितेंद्र सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर समिति की ओर हो रहे आयोजन की शुरुआत 19 फरवरी से कलश यात्रा से होगी।

 

  • रविवार शाम को एक लोक परिवहन बस, ऑटो और सीएनजी सिलेंडर से भरे टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर होते ही टैंकर से तेजी से गैस लीक होने लगी। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी। वहीं आसपास के दुकानदारों ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक ये हादसा जयपुर-बीकानेर हाईवे पर कोतवाली तिराहे के पास हुआ।

 

ये भी पढ़ें- क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- हिंदी को बढ़ावा देना हमारी सरकार की मंशा

 

  • रोटरी क्लब की ओर से अलवर के भिवाड़ी में ब्लड कलेक्शन बस से विभिन्न स्थानों पर महावर वैश्य नवयुवक मंडल के सहयोग से निःशुल्क रक्तदान शिविर लगाया गया। अध्यक्ष नीरज झालानी ने बताया कलेक्शन बस के जरिए 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसके साथ ही आगामी 29/30 मार्च को होने वाले कृत्रिम हाथ/पैर प्रत्यारोपण शिविर की भी जानकारी दी।

 

  • मारपीट में मामले में घायल युवक की मौत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों की ओर से दिया जा रहा धरना रविवार देर रात खत्म हो गया। प्रशासन और प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में मृतक परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को संविदा नौकरी पर सहमति बनी। बता दें प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे।

 

  • डिप्टी CM दीया कुमारी रविवार को कोटपूतली-बहरोड़ के राजनोता पहुंची। यहां उन्होंने MDR सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। डिप्टी CM ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना की। साथ ही उन्होंने आगामी बजट को लेकर आश्वस्त किया कि बजट में हर वर्ग, हर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगातें होंगी।

 

  • भाजपा में आज संगठन चुनाव के तहत नरेश सिकरवार को भाजपा जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। सिकरवार को जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। नरेश सिकरवार के नाम की आधिकारिक घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की।

 

  • जयपुर स्थित जेईसीसी में क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने 110 हस्तियों का सम्मान किया। वहीं कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम अपनी भाषाई संस्कृति पर गौरव करते हुए राजभाषा का विकास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के 2 ही मंत्र हैं, पहला गुलामी से मुक्ति और दूसरा अपनी विरासत पर गर्व।

 

यहां देखें खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?