Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए राजस्थान की 4 अप्रैल की प्रमुख खबरें

पढ़िए राजस्थान की 4 अप्रैल की प्रमुख खबरें

राजस्थान के 4 अप्रैल 2025 के महत्वपूर्ण समाचार

1. वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में करीब 12 घंटे लंबी चर्चा के बाद 288 मतों से पास हो गया। इसके बाद जोधपुर में मुस्लिम समुदाय में ईद और खुशी का माहौल बना हुआ है, लोग आतिशबाजी कर इस ऐतिहासिक फैसले का जश्न मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए जा रहे हैं।

2. केंद्र सरकार के पेंशनर्स ने गुरूवार को बीएसएनएल कार्यालय के सामने पेंशन नियमों में संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सेवानिवृत कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि- सरकार ने 23 मार्च को वित्त विधेयक के साथ एक विधेयक पारित किया है, जो पेंशनभोगियों के अधिकारों को समाप्त करता है। पेंशनभोगी राष्ट्रीय समन्वय समिति ने इस विधेयक की कड़ी निंदा की और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की।

 

3. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य के औद्योगिक विकास और लॉजिस्टिक्स हब बनने के लिए राजस्थान लॉजिस्टिक्स पॉलिसी-2025 जारी की है। इस नीति के तहत उद्योगों को निवेश प्रोत्साहन, लॉजिस्टिक्स लागत में कमी और बेहतर कनेक्टिविटी के अवसर मिलेंगे, साथ ही युवाओं के लिए रोजगार सृजन और प्रशिक्षण के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए हैं।

 

4. नगर निगम ग्रेटर जयपुर की मलेरिया शाखा ने वॉटर टैंकर के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया। यह छिड़काव बंबाला कचरा डिपो, सांगासेतु पुलिया का नाला, रीको कचरा डिपो, सेवापूरा कचरागाह सहित 22 गोदामों के नालों में भी किया गया। यह कदम मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।

5. श्री गंगानगर में जहरीले पानी की रोकथाम के लिए "जहर से मुक्ति आंदोलन" के संयोजकों ने आगामी आंदोलन की रणनीति साझा की। 13 अप्रैल को दमदमा साहिब में विशाल जनसभा और 28 अप्रैल को जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात का ऐलान किया गया। किसान नेताओं ने कहा कि- आंदोलन पंजाब और राजस्थान के 14 जिलों में फैलेगा, जहां लोग प्रदूषित पानी से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, और इसके लिए दोनों सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।

6. श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में लावारिश भूखंड 111 की फर्जी रजिस्ट्री मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। आरोप हैं कि मृत संत की झूठी वसीयत के आधार पर झूठे उत्तराधिकारियों ने रजिस्ट्री करवाई, जिसमें गजसिंहपुर के व्यापारी धन्ना और कपड़ा व्यापारी पर भूखंड हड़पने का आरोप है। प्रशासन पर भी चांदी की चमक के असर के आरोप लगे हैं, और अब नामांतरण की तैयारी चल रही है।

 

7. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भिवाड़ी ब्रांच के नवीन पदाधिकारियों की घोषणा चुनाव आयुक्त डॉ. रूप सिंह द्वारा की गई, जिसमें डॉ. अजय गोयल को अध्यक्ष, डॉ. मुदित मित्तल को सचिव, और डॉ. मनीष चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया। डॉ. अजय गोयल ने अपने 10 सूत्री सेवा कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें चिकित्सकों के हितों की रक्षा और सामाजिक सेवा के लिए कई कदम उठाने की बात की।

 

8. जोधपुर के खाण्डा फलसा थानान्तर्गत पीरों का छल्ला मंदिर में कुछ युवकों और एक महिला ने पुजारी से मारपीट की, तोड़-फोड़ की और जेवर व पैसे लूटे। पुजारी ने आरोपियों पर मूर्तियों से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और दोनों पक्षों के खिलाफ परस्पर विरोधी एफआईआर दर्ज की, जबकि क्षेत्र में पुलिस व आरएसी तैनात कर दी गई है।

9. अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के वीर सपूत शहीद रतनलाल गुर्जर, जो 14वीं बटालियन आईटीबीपी में तैनात थे, उत्तराखंड में बर्फीली पहाड़ियों में पेट्रोलिंग के दौरान ऑक्सीजन स्तर कम होने से शहीद हो गए। शहीद की पार्थिव देह को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव के लिए लाया जाएगा।

 

10. बीकानेर में 4 से 6 अप्रैल 2025 तक मुद्रा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ढाई हजार वर्ष पुरानी सिक्कों और रुपयों का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में 60 स्टॉल्स पर बीकानेर रियासत के सोने के मोहरे, चांदी के मेडल और प्राचीन वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं। प्रवेश निशुल्क है और स्कूल के बच्चों को गिफ्ट के रूप में 200 देशों के सिक्के और नोट दिए जाएंगे।

11. सीकर के जीणमाता मेले में गुरुवार रात पुजारियों और बत्तीसी संघ के बीच विवाद हो गया, जब बत्तीसी संघ ने पुजारियों की अधिक संख्या पर आपत्ति जताई। बातचीत के बावजूद सहमति न बनने पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हो गई, जिससे मंदिर में दो घंटे तक दर्शन बंद रहे। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात किया गया।

 

For more articles visit- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?