Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 18 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 18 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 18 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख खबरें...

 

  • बीकानेर के सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित एक समारोह में बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि बीकानेर भामाशाहों की नगरी है। शहर के विकास में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान रखते हुए ‘मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसी कड़ी में रोटरी क्लब ने जनसंपर्क कार्यालय को कम्प्यूटर, प्रिंटर, एसी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई हैं।

 

  • शहर हित और किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए रायसिंहनगर नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल को 5वें दिन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद ये फैसला लिया गया। वहीं मिनी सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा और पालिका अध्यक्ष अशोक गोयल को कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया गया। हालांकि कर्मचारियों का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध जारी रहेगा।

 

ये भी पढ़ें- शेखावाटी को मिलेगा हरियाणा का पानी

 

  • ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को कोटा के सांगोद विधानसभा क्षेत्र के ढोटी में 10 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम ढोटी और देवली में RCC पुलिया और CC के साथ नाला निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागर ने कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीणों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

 

  • सुमन छाजेड़ को भाजपा शहर अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और जिला निर्वाचन अधिकारी दशरथ सिंह शेखावत ने भाजपा संभाग कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व बैठक में सुमन छाजेड़ के नाम की घोषणा की। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने उनका पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक जेठानंद व्यास, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।

 

  • भिवाड़ी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जयपुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के नेतृत्व में भिवाड़ी पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश हो या प्रदेश, हमें जितनी पुलिस बल की आवश्यकता है उतनी पुलिस निश्चित रूप से नहीं मिल पाएगी। लेकिन इस गैप के बावजूद अच्छा कार्य करें।

 

  • नो यॉर आर्मी इवेंट के तहत आज सेना की ओर से प्रयोग किए जाने वाले आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित हुई। प्रदर्शनी को लेकर कोटावासियों और स्काउट गाईड, NCC के छात्रों में खासा उत्साह नजर आया। बता दें दक्षिण-पश्चिमी कमांड के अलंकरण समारोह के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी में सेना के आधुनिक हथियार, टैंक, तोपों और सर्विलांस सिस्टम की प्रदर्शनी लगाई गई है।

 

ये भी पढ़ें- क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- हिंदी को बढ़ावा देना हमारी सरकार की मंशा

 

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर में आयोजित अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत की। राष्ट्रीय जल मिशन, जल शक्ति मंत्रालय की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां अपने संबोधन में सीएम शर्मा ने कहा कि देश के हर घर तक जल पहुंचने के लिए जल जीवन मिशन एक भागीरथी प्रयास है। राजस्थान में एक-एक बूंद सहेजने की परंपरा सदियों पुरानी है। जहां पानी होगा वहां विकास होगा।

 

  • राजस्थान की भजनलाल सरकार कल 19 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करने जा रही है। इससे पहले आज उप मुख्यमंत्री और राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने फाइनेंस टीम के साथ बजट को अंतिम रूप दिया और बजट की कॉपी पर अपने हस्ताक्षर किए। बता दें डिप्टी सीएम दीया कुमारी की देखरेख में इस बार ग्रीन बजट तैयार किया गया है, जिसे कल सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा।

 

  • जयपुर शहर भाजपा को नया जिला अध्यक्ष मिल गया है। अमित गोयल जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वर्तमान में अमित गोयल पार्टी प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। जयपुर स्थित सिविल लाइन्स के केशव नगर सामुदायिक भवन में हुई बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष के लिए कुल 14 दावेदार थे, इनमें से अमित गोयल के नाम का ऐलान किया गया।

 

  • नरेश मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिली है। दरअसल पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन से जुड़े मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने नरेश मीणा को जमानत दे दी है। जस्टिस सुदेश बंसल की एकल पीठ ने ये आदेश दिए। हालांकि नरेश अभी भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे क्योंकि उन्हें अभी तक समरावता थप्पड़ कांड में कोर्ट से राहत नहीं मिली है।

 

  • जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में फागोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। डांडा पूजन के साथ प्रारंभ हुए इस उत्सव में भक्तों की भागीदारी बढ़ रही है। अब मंदिर परिसर में रोजाना धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो होली तक जारी रहेंगे। जानकारी के मुताबिक 7 से 9 मार्च तक मंदिर में होलिकोत्सव मनाया जाएगा।

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?