Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Politics : विवादों में भजनलाल सरकार के 1 साल के जश्न का समारोह, निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने इस बात पर जताई आपत्ति

Rajasthan Politics : विवादों में भजनलाल सरकार के 1 साल के जश्न का समारोह, निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने इस बात पर जताई आपत्ति

Rajasthan Politics : राजस्थान की भजनलाल सरकार 15 दिसंबर को अपने कार्यकाल के 1 साल पूरे करने जा रही है। इसके तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मनाया जा रहा है। लेकिन इस जश्न को मनाने में सरकार नियमों की धज्जियां उड़ाने में भी नहीं चूक रही है। ऐसा ही एक मामला डीडवाना (Didwana) से सामने आया है।

 

कॉलेज में चल रही थी परीक्षा, प्रशासन ने करवा दिया सरकारी आयोजन

यहां कल 13 दिसंबर को राजकीय बांगड़ पीजी कॉलेज में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक M.Sc. के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा में 117 विद्यार्थी उपस्थित थे। वहीं इसी दौरान कॉलेज परिसर में भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह का आयोजन करवा दिया गया। इसे लेकर क्षेत्रीय विधायक यूनुस खान (Yoonus Khan) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) और प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत (CS Sudhansh Pant) को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और मामले में दोषी लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।

 

Rajasthan Politics : विवादों में भजनलाल सरकार के 1 साल के जश्न का समारोह, निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने इस बात पर जताई आपत्ति

सत्ता के मद में कर रहे परीक्षा जैसे कार्य की अनदेखी- यूनुस खान

यूनुस खान ने पत्र में लिखा कि प्रभारी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार परीक्षाओं को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है। खान ने लिखा कि डीडवाना में बीते 1 वर्ष से एक गुट प्रशासन के साथ मिल कर राजकीय कार्यक्रमों को अपनी जागीर समझ रहे हैं। वे किसी भी कार्यक्रम में पार्षद, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों को निमंत्रण तक नहीं देते। खान ने लिखा कि सत्ता के मद में डीडवाना के कुछ नेता और प्रशासन परीक्षा जैसे कार्य की इस कदर अनदेखी कर नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए लिखा कि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?