
Rajasthan News : नए जिलों को रद्द करने के फैसले पर भड़की कांग्रेस, टीकाराम जूली बोले- सरकार की रेल बना देंगे
-
Neha
- December 28, 2024
Rajasthan News : राजस्थान की भजनलाल सरकार (BJP Government) ने आज हुई कैबिनेट (Bhajan Lal Cabinate) की बैठक में लंबे समय से नए जिलों के भविष्य पर बड़ा फैसला लेते हुए 17 में से 9 जिलों को रद्द कर (New 9 District Cancled) दिया। इसके साथ ही नए बनाए गए 3 संभागों सीकर, पाली और बांसवाड़ा को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा भी भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए, लेकिन ये फैसला सबसे अहम रहा। वहीं इस फैसले पर ही प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
पीसीसी चीफ ने सीएम भजनलाल शर्मा को दी नसीहत
डोटासरा ने पीसीसी कार्यालय के बाहर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री का पिछले कुछ दिनों से अप-डाउन चल रहा था, इसलिए चल रहा था कि कब पर्ची आए और कब इस प्रकार का अलोकतांत्रिक फैसला लिया जाए। डोटासरा ने कहा कि ये खुद सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को भी नहीं पता है कि कब उनसे गलत निर्णय करवा लिया जाएगा और फिर उन्हें हटा दिया जाएगा, वैसे भी भाजपा को हरियाणा की तरह खट्टर बनाने का बहुत शौक है। डोटासरा ने सीएम भजनलाल को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने विवेक के आधार पर फैसले लेने चाहिए। जिले और संभाग निरस्त कर रहे हैं, जबकि वहां पर एसपी-कलेक्टर लगाए जा चुके हैं, संभागीय आयुक्त लगाए जा चुके हैं। डोटासरा ने इसे जनविरोधी निर्णय बताते हुए कहा कि ये संविधान के खिलाफ है, जब विधानसभा (Rajasthan Assembly Session) का सत्र बुलाने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है, तो क्या जनता से सीधे जुड़े इस फैसले को करने से पहले सरकार को सर्वदलीय बैठक नहीं बुलानी चाहिए थी ?
डोटासरा बोले- जो जिले खत्म किए वहां चुनाव में इन्हें नहीं मिलेगा कैंडिडेट भी
उन्होंने कहा कि ये कह रहे हैं कि हम कांग्रेस के सारे काम खत्म कर देंगे, कांग्रेस ने जितने भी जनहित में कानून बनाए हैं उन सबको खत्म कर दो, फिर बचा ही क्या है ? डोटासरा ने कहा कि 1 जनवरी तक राजकीय शोक है, ऐसे में इस दौरान हम किसी तरह का धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे, लेकिन 1 जनवरी के बाद हम आंदोलन करेंगे। जिन जिलों को इन्होंने समाप्त किया, वहां आने वाले दिनों में इन्हें चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट भी नहीं मिलेगा। डोटासरा ने विश्वास जताते हुए कहा कि अगले चुनाव में प्रदेश में फिर से हमारी सरकार बनेगी, मैं विश्वास दिलाता हूं कि ये तमाम जिले कांग्रेस (Congress) की सरकार (Congress Government) आते ही फिर से बनाए जाएंगे। वहीं डोटासरा ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने अपना जिला डीग तो बचा लिया और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) के दूदू को निपटा दिया। अब प्रेमचंद बैरवा किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे ?
टीकाराम जूली ने दिया कई छोटे जिलों का उदाहरण
वहीं इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie) ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हम डॉ. मनमोहन सिंह को विदाई दे रहे हैं, दूसरी तरफ भजनलाल सरकार ने इतना बड़ा जनविरोधी निर्णय लिया है। हमने जिले कमेटी की रिकमंडेशन के आधार पर और जनभावना को देखते हुए बनाए थे, किसान-मजदूर और आम जनता की सहूलियत के लिए बनाए थे। नए जिलों में पूरा स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा था, छोटे जिले बनने से लोगों को सहूलियत मिलती है, न्याय मिलता है। देश में कई छोटे राज्य भी बने हैं, वहां भी जिले बनाए गए हैं। हमारे बगल में मध्यप्रदेश राज्य है, वहां भी 53 जिले हैं। गुजरात का पोरबंदर सहित कई ऐसे जिले हैं जिनकी आबादी 5 लाख के करीब है। इसके बावजूद सरकार ने इन जिलों को खत्म कर दिया। टीकाराम जूली ने इसके साथ ही कहा कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को लेकर हम सदन के अंदर सरकार की रेल बनाकर रख देंगे।
यहां सुनें पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1254)
- अपराध (108)
- मनोरंजन (262)
- शहर और राज्य (312)
- दुनिया (500)
- खेल (301)
- धर्म - कर्म (470)
- व्यवसाय (149)
- राजनीति (514)
- हेल्थ (151)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (332)
- हरियाणा (50)
- मध्य प्रदेश (42)
- उत्तर प्रदेश (169)
- दिल्ली (201)
- महाराष्ट्र (108)
- बिहार (66)
- टेक्नोलॉजी (149)
- न्यूज़ (80)
- मौसम (75)
- शिक्षा (97)
- नुस्खे (65)
- राशिफल (266)
- वीडियो (895)
- पंजाब (22)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (27)
- जम्मू कश्मीर (57)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..