Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan By Election : 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव संपन्न, शाम 5 बजे तक खींवसर सबसे आगे, दौसा रहा सबसे पीछे

Rajasthan By Election : 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव संपन्न, शाम 5 बजे तक खींवसर सबसे आगे, दौसा रहा सबसे पीछे

Rajasthan By Election : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan By Election) के लिए मतदान आखिरी चरण में है। मतदान का समय शाम 6 बजते ही समाप्त हो गया है। ऐसे में अब सिर्फ वही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जो मतदान की अवधि खत्म होने से पहले पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गए थे। ऐसे में मतदान केंद्रों पर अब किसी भी नए मतदाता को एंट्री नहीं दी जा रही है।

 

शाम 5 बजे तक रामगढ़ में सबसे ज्यादा, दौसा में सबसे कम हुई वोटिंग

वहीं अब तक विधानसभा वार मतदान प्रतिशत की बात करें, तो सबसे ज्यादा वोटिंग अलवर के रामगढ़ (Ramgadh) में, जबकि सबसे कम वोटिंग दौसा में रही। भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) और आरएलपी (RLP) के त्रिकोणीय मुकाबले वाली प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में से एक खींवसर (Khinwasar) सीट पर शाम 5 बजे तक 71.04 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से वोटिंग का फाइनल आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है। वहीं अन्य सीटों की बात करें तो आदिवासी बहुल चौरासी विधानसभा सीट पर 68.55 प्रतिशत वोटिंग शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड की गई। इस सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस के अलावा बीएपी (BAP) में कांटे का त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। इसी तरह अलवर की रामगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ। झुंझुनूं (Jhunjhunu) में 61.80 प्रतिशत, दौसा (Dausa) में 55.63 प्रतिशत, देवली-उनियारा (Deoli-Uniara) में 60.61 प्रतिशत और उदयपुर की सलूंबर (Salumbar) विधानसभा सीट पर 64.19 प्रतिशत मतदान शाम 5 बजे तक हुआ।

 

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में नरेश मीणा ने खोया आपा, एसडीएम से की बदसलूकी, जड़ा तमाचा

 

रामगढ़ के गोहा चौकी गांव में फर्जी मतदान करने पहुंचा एक व्यक्ति

वहीं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोहा चौकी गांव में बने मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान (Fake Polling) का एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने फर्जी मतदान करने की कोशिश की। हालांकि पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया। इस पर आरोपी पुलिसकर्मी से माफी मांगता नजर आया। वहीं देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की समरावता पंचायत में मतदान की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा (Naresh Meena) की वहां तैनात पुलिसकर्मी से तीखी नोंकझोंक हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ तक जड़ दिया। इसे देखते हुए मौके पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। वहीं आरएएस एसोसिएशन और अब तहसीलदार संघ भी नरेश मीणा के विरोध में उतर आया है। दोनों संघ मामले में नरेश मीणा के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं आरएएस एसोसिएशन (RAS Association) ने आज शाम तक नरेश मीणा के खिलाफ एक्शन नहीं लिए जाने पर हड़ताल की चेतावनी दी है।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले- शांतिपूर्ण रहा मतदान

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन (Naveen Mahajan) ने बताया कि सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ग्रीन-थीम आधारित मतदान केन्द्रों को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से मुक्त रखा गया। महाजन ने कहा कि कई स्थानों पर नव मतदाता एवं युवाओं ने न केवल स्वयं मतदान किया, बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित किया। युवाओं के साथ ही दिनभर बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर उत्साह नजर आया। मतदान के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा से लाइव वेबकास्ट (Live Webcast) किया गया। इसके माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन विभाग के स्तर पर लगातार निगरानी की गई।

 

ये भी पढ़ें- राजस्थान बीजेपी ने किया वॉर रूम का गठन, पल पल की ली जा रही है खबर

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?