Dark Mode
  • day 00 month 0000
पीवी सिंधू ने मलेशिया की खिलाड़ी को हराया, विश्व चैंपियनशिप प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

पीवी सिंधू ने मलेशिया की खिलाड़ी को हराया, विश्व चैंपियनशिप प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

पीवी सिंधू ने दिखाई कमाल की वापसी

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton World Championship)  में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मलेशिया की खिलाड़ी लेत्शाना करुपाथेवन को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पहले गेम में 12-18 से पिछड़ने के बाद सिंधू ने शानदार वापसी करते हुए 21-19, 21-15 से जीत हासिल की। इस मैच में सिंधू की धैर्य और मानसिक मजबूती साफ दिखी। मलेशियाई खिलाड़ी ने आक्रामक खेल दिखाया और शुरुआत में सिंधू को दबाव में रखा। लेकिन पीवी सिंधू (P.V Sindhu) ने अपनी तकनीक और अनुभव का फायदा उठाते हुए लगातार छह अंक बनाकर स्कोर बराबर किया और मैच में बढ़त हासिल की।

 

पीवी सिंधू की यह जीत भारत के लिए गर्व की बात है। प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर सिंधू ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका दम है। मलेशिया की खिलाड़ी को हराकर सिंधू ने अपने खेल की गुणवत्ता दिखाई और दर्शकों को रोमांचित किया। भारतीय खिलाड़ी ने अपने स्मैश और नेट प्ले का शानदार उपयोग किया, जिससे मलेशियाई खिलाड़ी दबाव में आ गई। इस जीत ने न सिर्फ सिंधू का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि भारत के बैडमिंटन प्रेमियों को भी खुशी दी।

 

मिश्रित युगल में भी भारतीय जोड़ी ने बनाई छाप

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton World Championship) में पीवी सिंधू के साथ-साथ ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आयरलैंड की जोड़ी को महज 35 मिनट में 21-11, 21-16 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह जीत भारतीय बैडमिंटन के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। अब यह जोड़ी क्वार्टर फाइनल (Quater Final)  में हांगकांग की पांचवीं वरीय जोड़ी से भिड़ेगी।

 

पीवी सिंधू और भारतीय टीम का यह प्रदर्शन विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की मजबूती को दिखाता है। मलेशिया की खिलाड़ी को हराकर सिंधू ने यह साबित किया कि बड़े टूर्नामेंट में भी उनका अनुभव और खेल की समझ काम आती है। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनकी यह जीत दर्शकों को रोमांचित करने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बनेगी। भारतीय बैडमिंटन फैंस अब पीवी सिंधू और अन्य खिलाड़ियों के अगले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

 

Frequently Asked Questions 

Q1. पीवी सिंधू ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किसे हराया?
Ans. पीवी सिंधू ने मलेशिया की खिलाड़ी लेत्शाना करुपाथेवन को हराया।

 

Q2. पीवी सिंधू ने पहला गेम कैसे जीता?
Ans. सिंधू ने 12-18 से पिछड़ने के बाद 21-19 से पहला गेम जीत लिया।

 

Q3. भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने किसे हराया?
Ans. ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने आयरलैंड की जोड़ी को हराया।

 

Q4. प्री-क्वार्टर फाइनल में अगला मुकाबला किससे होगा?
Ans. भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी का सामना हांगकांग की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा।

 

Q5. इस जीत का भारत के बैडमिंटन पर क्या असर है?
Ans. इस जीत ने भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और फैंस की उत्सुकता बढ़ाई।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?