चौथे दिन भी पुष्पा 2 ने हथिया लिया बॉक्स ऑफिस, सबसे तेज कमाए 500 करोड़ रुपये
- Anjali
- December 9, 2024
Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचाया हुआ है। इस फिल्म का इतना क्रेज देखने को मिल रहा है कि सिनेमाघरों में सुबह से रात तक के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। इसी के साथ ये एक्शन थ्रिलर भी खूब नोट कमा रही है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने हिंदी बीट में भी कहर ढाया हुआ है और इसी के साथ ये रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म की आंधी में तमाम रिकॉर्ड धूल फांक रहे हैं और ये फिल्म हर दिन नए कीर्तिमान रच रही है। चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है और क्या रिकॉर्ड तोड़े हैं।
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन कितनी की कमाई?
दो दिनों के अंदर ‘पुष्पा: द राइज’ (350.1 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के बाद अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। दरअसल फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर महाबंपर कलेक्शन किया था और उसके बाद से भी ये फिल्म हर दिन धुआंधार नोट छाप रही है। ओपनिंग वीकेंड पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने गर्दा उड़ा दिया है और कई करोड़ बटोर लिए हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बुधवार को पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़, रिलीज के पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़ और चौथे दिन 119.25 करोड़ की कमाई की।
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले संडे को 141.5 करोड़ की कमाई की थी।
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के चार दिन में 529.45 करोड़ का कलेक्शन किया है।
- इनमें फिल्म ने चार दिनों में तेलुगु में 198.55 करोड़, हिंदी में 285.7 करोड़, तमिल में 31.1 करोड़, कन्नड़ में 3.55 करोड़ और मलयालम में 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया है।
संडे को पुष्पा 2 ने किया कमाल
पिछले तीन दिनों से बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की कमाई का बेहतरीन सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले संडे को भी ये जारी रहा है और एक्सटेंडेड वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा- द रूल ने कमाल कर के दिखा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के चौथे दिन पुष्पा 2 ने करीब 150 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर डाला है। फिल्म की ये इनकम तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलायलम और कन्नड़ भाषाओं को मिलाकर है। 170 करोड़ के आस-पास ओपनिंग लेने वाली पुष्पा 2 ने पहले ही दिन ये साबित कर दिया था कि ये फिल्म आने वाले दिनों बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेगी और फिलहाल कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आ रहा है।
हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 ने रचा इतिहास
पुष्पा 2 के रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हिंदी वर्जन में फिल्म की धमाकेदार कमाई है। सिर्फ हिंदी भाषा में अब तक ये फिल्म 295 करोड़ की बंपर कमाई कर चुकी है, रविवार को ये आंकड़ा करीब 85 करोड़ रहा है। इस तरह से अल्लू अर्जुन की इस एक्शन थ्रिलर हिंदी भाषा में इतिहास रच दिया है।
सबसे तेज 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने चौथे दिन भी अपने नाम नया रिकॉर्ड कर लिया। ये फिल्म सबसे तेज 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई ह। बता दें कि महज चार दिनों में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया है. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने इन फिल्मों को पछाड़ है।
इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को छोड़ा पीछे
'पुष्पा 2' ने कमाई के इस आंकड़े के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ चैप्टर 2' को 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने में एक सप्ताह का वक्त लग गया था। 'आरआरआर' ने यह रिकॉर्ड आठवें दिन हासिल किया। 'कल्कि 2898 एडी' को यह कमाल दिखाने में 11 दिन लग गए। 'जवान' ने 13 दिन में 500 करोड़ रुपये की कमाई की। 'एनिमल' को 500 करोड़ी बनने में 17 दिन लगे थे।
'पुष्पा 2' की आगाज ही रही धमाकेदार
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने भी अपनी-अपनी भूमिकाएं दोहराई हैं। वहीं, टिकट विंडो पर इसकी ओपनिंग से ही साफ हो गया कि 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (463)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (174)
- शहर और राज्य (171)
- दुनिया (196)
- खेल (146)
- धर्म - कर्म (188)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (292)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (103)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (95)
- न्यूज़ (48)
- मौसम (27)
- शिक्षा (40)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (73)
- वीडियो (261)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..