Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM मोदी आज राजस्थान दौरे पर, करेंगे देश की आठवीं परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास

PM मोदी आज राजस्थान दौरे पर, करेंगे देश की आठवीं परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राजस्थान दौरा के तहत बांसवाड़ा पहुंचेगे । यहां वे करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ PM मोदी 2800 मेगावाट की आठवीं परमाणु विद्युत परियोजना यानी राजस्थान परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। यह Rajasthan nuclear power project माही डैम के पास बनेगा और इस पर करीब 42,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस दौरान पीएम मोदी विकास योजनाएं भी जनता को समर्पित करेंगे।

 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर 12.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल सहित कई बड़े नेता उनकी अगुवानी करेंगे। इसके बाद वे. 12.40 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए बांसवाड़ा के माही हैलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 01.30 बजे वे माही हेलिपैड, बांसवाड़ा पहुंचेगे।

 

राजस्थान की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी जाने वाली यह आठवीं परमाणु विद्युत परियोजना राजस्थान की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना होगी। रावतभाटा के बाद बांसवाड़ा का यह राजस्थान परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट राज्य के ऊर्जा क्षेत्र को नई पहचान देगा। 700-700 मेगावाट की चार इकाइयों से बनने वाली यह परियोजना 2800 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगी। इस तरह का बड़ा Rajasthan nuclear power project पूरे देश की ऊर्जा क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा।

 

आठ साल में पूरा होगा माही बांसवाड़ा प्रोजेक्ट

 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी राजस्थान दौरा के दौरान राजस्थान परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट का पहला रिएक्टर अगले वर्ष अप्रैल से बनना शुरू होगा और इसमें साढ़े पांच साल का समय लगेगा। इसके बाद क्रमशः दूसरी, तीसरी और चौथी इकाई का काम शुरू होगा। पूरे Rajasthan nuclear power project को पूरा होने में आठ साल का समय लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम होगा और यह बड़ी पीएम मोदी विकास योजनाएं में शामिल है।

 

भारत का लक्ष्य और परमाणु ऊर्जा क्षमता

 

वर्तमान में देश में सात परमाणु बिजली घर और 22 रिएक्टर काम कर रहे हैं जिनकी क्षमता 6,780 मेगावाट है। इस नई आठवीं परमाणु विद्युत परियोजना के बाद भारत का 2031-32 तक 22,480 मेगावाट की क्षमता तक पहुंचने का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी। PM मोदी ने कहा कि इस राजस्थान परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट से न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहल वैश्विक स्तर पर भारत को मजबूत बनाएगी और पीएम मोदी विकास योजनाएं में मील का पत्थर साबित होगी।

 

अन्य सौगातें और एयरपोर्ट टर्मिनल

 

पीएम मोदी राजस्थान दौरा केवल ऊर्जा परियोजनाओं तक सीमित नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुरवासियों को नया एयरपोर्ट टर्मिनल भी समर्पित करेंगे। इस टर्मिनल के शुरू होने के बाद एक साथ 13 फ्लाइट्स का संचालन संभव होगा। इससे राज्य की एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही PM मोदी कई पीएम मोदी विकास योजनाएं जैसे पेयजल प्रोजेक्ट, सड़क और रेलवे से जुड़े कार्यों का भी उद्घाटन करेंगे।

 

राजनीतिक महत्व भी बड़ा

 

पीएम मोदी राजस्थान दौरा का राजनीतिक महत्व भी है क्योंकि यह इलाका आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यहां पर हो रही आठवीं परमाणु विद्युत परियोजना और दूसरी विकास योजनाएं सीधे तौर पर आदिवासी समाज को फायदा पहुंचाएंगी। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा बीजेपी के लिए चुनावी दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। राजस्थान परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट से जुड़े संदेश के साथ-साथ रोजगार और विकास के नए अवसर पैदा होंगे। इस तरह Rajasthan nuclear power project और बाकी पीएम मोदी विकास योजनाएं राजस्थान की राजनीति और अर्थव्यवस्था दोनों को नई दिशा देंगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?