Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi : आज से 3 देशों की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, नाइजीरिया जाकर तोड़ेंगे 17 साल का रिकॉर्ड

PM Modi : आज से 3 देशों की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, नाइजीरिया जाकर तोड़ेंगे 17 साल का रिकॉर्ड

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले 2 कार्यकाल में जहां विभिन्न देशों से भारत के आपसी संबंधों को मजबूत करने के लिए कई देशों की यात्रा की थी, वहीं तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ज्यादातर उन देशों का दौरा कर रहे हैं, जहां लंबे समय से कोई भारतीय प्रधानमंत्री नहीं गया है। अब प्रधानमंत्री (PM Modi) आज से 2 दिवसीय यात्रा पर नाइजीरिया दौरे पर रहेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 3 देशों की यात्रा की भी शुरुआत हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सबसे पहले आज अफ्रीकी देश नाइजीरिया पहुंचेंगे। यहां वे कल 17 नवंबर तक रुकेंगे, इसके बाद वे ब्राजील पहुंचेंगे, जहां वे जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे, वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री गुयाना पहुंचेंगे।

 

17 साल के अंतराल के बाद भारतीय प्रधानमंत्री का नाइजीरिया दौरा

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर नाइजीरिया के दौरे पर जा रहे हैं। हाल ही में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Spokes Person MEA) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी थी। वहीं आर्थिक संबंध सचिव दम्मू रवि ने एक बयान में कहा था कि भारत की ओर से यह यात्रा 17 साल के अंतराल के बाद हो रही है। इससे पहले यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने अक्टूबर, 2007 में नाइजीरिया (PM Modi Nigeria Visit) का दौरा किया था। इस दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी स्थापित हुई थी।

 

ये भी पढ़ें- भारत के Pinaka का दुनिया में डंका, फ्रांस ने खरीदने में दिखाई रुचि

 

राष्ट्रपति टीनूबू के साथ अकेले में बैठक करेंगे पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री (PM Modi) के कार्यक्रम में 17 नवंबर को राष्ट्रपति विला में उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे राष्ट्रपति टीनूबू के साथ अकेले में बैठक करेंगे और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों और इसके सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें- डोमिनिका ही नहीं, ये राष्ट्र कर चुके पीएम मोदी को सम्मानित

 

ब्राजील में शी जिनपिंग और जो बाइडेन से हो सकती है मुलाकात

वहीं माना जा रहा है कि रूस में ब्रिक्स की बैठक के करीब एक महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से दोबारा मुलाकात ब्राजील में हो सकती है। दोनों नेता जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर एक और बैठक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों ही ओर से शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात की संभावना तलाशी जा रही है। इसके अलावा जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) के इतर मोदी (PM Modi) की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) से भी मुलाकात होगी। चूंकि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हुआ है और जनवरी में बाइडन की जगह डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगे, ऐसे में इस द्विपक्षीय मुलाकात के संदर्भ में कोई खास कूटनीतिक हलचल नहीं है। वहीं कई अहम मुद्दों पर ट्रंप का रुख बाइडन से अलग रहा है, इसलिए कोई भी देश किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए नई सरकार के आने का इंतजार करेगा।

 

ये भी पढ़ें- PM Modi ने कहा- ‘महाविकास अघाड़ी के नेता भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?